हाय हाय ये मजबूरी : 2 हजार करोड रुपए के मालिक ,चुनाव जीतने के लिए बन गया पल्लेदार
विपक्ष ने लिखा नेताजी की पल्लेदारी पर कविता के रूप में तंज
कहते हैं चुनाव जीतने के लिए आदमी कुछ भी करता है। नेताजी कभी खेत में फसल काटते है तो कोई नेता चाय की दुकान पर चाय बनाता है। कोई जूते पर पॉलिश करता है तो कोई कुछ अजब गजब काम करके जनता को भरमाने की कोशिश करता है।
कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीते कल से वायरल हो गया है और वीडियो है भी नेताजी का। और यह नेताजी भी कोई छोटे-मोटे नेताजी नहीं है। उनकी माताजी भारत की सबसे अमीर महिला है। उनका नाम है सावित्री जिंदल, और जो नेताजी है उनका नाम है नवीन जिंदल। नवीन जिंदल 2000 करोड रुपए के मालिक हैं। तो समझा जा सकता है कि चुनाव जीतने के लिए 2000 करोड रुपए का मालिक क्या क्या कर सकता है।
अब आपको बताते है वायरल वीडियो के बारे में
दरअसल नवीन जिंदल हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उम्मीदवार हैं। कल जब वह अपने चुनाव का प्रचार कर रहे थे तो चुनाव का प्रचार करते-करते वह पहुंच गए अनाज मंडी में। अनाज मंडी में बातों बातों में लोगों ने कह दिया कि नेताजी को तो हम तब मानेंगे जब नेताजी गेहूं की एक बोरी उठाकर दिखाएं और ट्रक में लोड करें। फिर क्या था बात आन बान और शान की थी, और चुनाव का माहौल भी है। आओ देखा ना ताव नेताजी ने गेहूं की एक बोरी जिसका वजन लगभग 50 किलो होता है कंधे पर उठे और ट्रक में लोड कर दी। नेताजी के समर्थकों ने तालियां बजा दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
“हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा”
— Naveen Jindal (@MPNaveenJindal) April 18, 2024
आदरणीय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की इन पंतियों को अपने आचरण में लाकर हम बड़ी से बड़ी परेशानी से पार पा सकते है।
कुरुक्षेत्र के हमारे मजदूर भाइयों से मिलकर उनकी परेशानियों को समझने की एक कोशिश। जहां 50 किलो के बोरे को उठाने में दो असफल… pic.twitter.com/6gIv4tL6eG
मगर विरोधी दल के नेताओं को कैसे यह बात हजम हो जाती की नेताजी तो अब लोगों के बीच छा गए। तो उन्होंने इस पर तंज कश दिया। आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांढा ने सोशल मीडिया पर लिखा,
इन्हीं किसानों की
बीजेपी ने ली जान
किसानों की पहलवान बेटियों का
बीजेपी ने किया अपमान
किसानों के बेटों का अग्निवीर लाकर
चकनाचूर किया जब स्वाभिमान
तब आप कहां थे श्रीमान ?
इन्हीं किसानों की
— Anurag Dhanda (@anuragdhanda) April 17, 2024
बीजेपी ने ली जान
किसानों की पहलवान बेटियों का
बीजेपी ने किया अपमान
किसानों के बेटों का अग्निवीर लाकर
चकनाचूर किया जब स्वाभिमान
तब आप कहां थे श्रीमान ? https://t.co/x3P85x6VHv
खैर यह तो बात है पक्ष की और विपक्ष की पक्ष का काम है। अपने आप को अच्छा बताना और विपक्ष का काम है उनके काम में कमिया निकालना। पर आप जागरूक मतदाता है। सिर्फ नेताजी के बोरी उठा देने पर मत जाइएगा। जब भी कोई भी नेता किसी भी पार्टी का नेता आपके पास चुनाव में वोट मांगने के लिए आए तो उनसे सवाल जवाब जरूर करिएगा और मतदान के दिन वोट जरूर कीजिएगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!