अगर करवाना है वार्ड में काम तो करो भाजपा ज्वाइन : पंचकूला भाजपा के कद्दावर पार्षद कांग्रेस पार्षद से
निगम के वार्ड 15 में मूलभूत सुविधाओं से तरस रहे है लोग
आशियाना फ्लैटस की भी बनी हुई है जर्जर हालत
बंद पड़े सीवरेज लोगों के लिए बने सिर,लोग गंदगी में रहने के लिए मजबूर
पार्कों की भी हालत काफी खस्ता, टूटे झूले,खराब पड़ी जिम की मशीनें दे रही है गवाही विकास कार्यों की
वार्ड पार्षद गौतम प्रसाद ने लिखित पत्र देकर निगम से की अपील
कांग्रेस की सरकार में बने थे गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए आशियाना फ्लैट्स
इतने साल बीत जाने के बाद भी नही हुई रिनोवेशन
पंचकुला,26 दिसंबर रामकुमार
पंचकूला नगर निगम के वार्ड नंबर 15 में लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर तरस रहे हैं। वार्ड के स्थानीय पार्षद गौतम प्रसाद ने अनेकों बार वार्ड की समस्याओं को हल करवाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों से लेकर पंचकुला मेयर कुलभूषण गोयल और प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार मिल चुके है लेकिन शिवाय आश्वासन के कुछ भी हाथ नहीं लगा। वार्ड नंबर 15 के आधीन पड़ते सेक्टर 20 में बने आशियाना फ्लैट की इतनी जर्जर हालत बनी हुई है कि लोग नरक की जिंदगी जीने के लिए मजबूर है और लोग यहां पर बंद पड़े सीवरेज की समस्याओं से जूझ रहे हैं हर समय भयानक बीमारियां फैलने का भी खतरा स्थानीय लोगों को लगा हुआ है।इसके अलावा पार्कों की भी हालत काफी खस्ता बनी हुई है। नगर निगम के द्वारा जिस पार्क में झूले लगवाए गए थे वह टूट चुके हैं और जिम की मशीन लगवाई गई थी वह भी पिछले काफी समय से खराब पड़ी है। वार्ड नंबर 15 में बने आशियाना फ्लैट की रिनोवेशन ना होने से नगर निगम विभाग अधिकारियों और पंचकूला मेयर के खिलाफ लोगों में काफी रोष पनप रहा है।

मंगलवार को वार्ड नंबर 15 के पार्षद गौतम प्रसाद ने पार्क में खस्ताहाल झूले और खराब पड़ी मशीनों को ठीक करवाने और अन्य पार्कों में झूले और जिम की मशीन लगवाने के लिए एक लिखित पत्र भी निगम के अधिकारियों को दिया है और अपील की है वार्ड नंबर 15 में लगी समस्याओं के अंबार को हल किया जाए।इस दौरान गौतम प्रसाद ने कहा की वह काफी बार उनके वार्ड में समस्याओं के हल के लिए अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं हुआ।









वार्ड नंबर 15 के पार्षद गौतम प्रसाद ने कहा की साल 2011 में कांग्रेस पार्टी की सरकार के समय गरीब और जरूरतमंद लोगों को पंचकुला सेक्टर 20,सेक्टर 26, 28 ए और गांव अभयपुर में लगभग 2272 फ्लैट मिले थे।जब साल 2011 से भाजपा की सरकार सता में आई है करीब 9 साल से ऊपर का समय हो गया तब से इन आशियाना फ्लैट्स में कोई भी विकास का काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा की ना तो रोड बना है ना ही फुटपाथ और ही नाली गली बनी है।इसके अलावा अभी तक इन आशियाना फ्लैट्स की रिनोवेशन भी नही की गई है।ब्लॉकेज सीवरेज का गंदा पानी लोगों के घरों के आगे बहता रहता है।जिसके कारण लोग नरकीय जिंदगी बसर करने को मजबूर है।
अगर करवाना है वार्ड में विकास तो लाओ भाजपा का पार्षद
इसमें कोई दोहराए नही पंचकुला शहर में जितने भी वार्ड में कांग्रेस पार्टी के एमसी है उस वार्ड में कुछ जायदा विकास देखने को नहीं मिला है। अगर इन्ही वार्ड में भाजपा का पार्षद होता तो शायद विकास कार्यों की झड़ी लगी होती।इस बेचारी आम पब्लिक का क्या दोष ।कहीं ना कहीं इस सौतेला व्यवहार के कारण आम जनता सफर कर रही है।
मेयर को वोट के द्वारा चुनती है अब जनता,पार्षद की कोई पूछ नही
जबसे पंचकुला में मेयर पद के लिए चुनाव होने लगे है और जनता अपने मत के द्वारा मेयर को जिताकर उसको चुनती है तब से वार्ड के पार्षद की कोई पूछ नही रही।पहले एकमत पार्षदों के द्वारा ही मेयर को चुना जाता था।अगर वह पार्षद विपक्षी पार्टी का है तो उसके लिए तो समझो वार्ड में विकास काम करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!