पत्रकार को पत्नी के बाद चाचा और अब पिता का भी साया सर से उठा
जिला के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र स्थित ग्राम बहदुरा निवासी समाजसेवीऔर बोलता बिहार न्यूज़ चैनल के डायरेक्टर नजरेआलम सिद्दीकी के 84 वर्षीय पिता मोहम्मदअबूल का असमायिक निधन हो जाने से क्षेत्र में गम का माहौल व्याप्त है! स्वर्गीय मोहम्मद अबूलअपने पत्रकार पुत्र को समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए हमेशा प्रेरित करते थे उन्होंने अपने पीछे पत्रकार पुत्र सहित मोहम्मद नसीमुद्दीन मोहम्मद नजीर मोहम्मद शब्बीर और चार पुत्रियों को अपने पीछे छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह गए प्राकृतिक के रखवाला के निर्देशों कि मुकद्दर की लकीर ने बोलता बिहार न्यूज़ चैनल के डायरेक्टर नजरेआजम सिद्दीकी का गंभीर परीक्षा लेते हुए इसी सप्ताह 2 दिसंबर को पत्नी 5 दिसंबर को चाचा और7दिसंबर को पिता का भी साया सर से छीनकरअफसोस का अंबार खड़ा कर दिया है एक के बाद एक के निधन की दुखद घटनाओं का सामना करते हुए पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने के लिएक्षेत्र के सभीजनप्रतिनिधियों राजनीतिक कार्यकर्ताओं सभी पत्रकार बंधुओं सहित समाजसेवियों और प्रबुद्ध नागरिकों ने मृतक के पैतृक आवास ग्राम बहदूरा पहुंचकर स्वर्गीय पिता मोहम्मदअबूल को विनम्र श्रद्धांजलिअर्पित करते हुए पुण्य आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया इस अवसर पर सिंघिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर प्रखंड कार्मिक अधिकारी अंगेश कुमार भारतीय कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पार्थेश्वर प्रसाद सिंह भाकपा वाले अंचल सचिव रामचंद्र प्रधान सिंघिया नगर पंचायत के वार्ड पार्षद अभिमन्यु कुमार सिंह उर्फ कन्हैया सिंह हरदिया पंचायत के मुखिया पति मोहम्मद खालिद गुलाब वार्ड सचिव मोहम्मद शाहिद सीएससी संचालक मोहम्मद अहसान पुर्व पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी प्रतिनिधि अब्दुल खालिक भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के प्रखंड महासचिव अब्दुल रहमान आजाद मोहम्मद जहीर उल हक मोहम्मद तैयब अली सहित सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिक समाजसेवी प्रतिनिधि गण उपस्थित थे
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!