राम जन्मभूमि अयोध्या में हुए अक्षत पूजन के भव्य कार्यक्रम के बाद रामलला के दरबार से विधिविधान पूर्वक पूजित अक्षत पंचकूला पहुंचे
राम मंदिर के पूजित अक्षत कलश लेकर हरियाणा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10 पंचकूला में पहुंचे विभाग संगठन मंत्री नवीन, अक्षत कलश का स्वागत सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया,नवीन ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष और उल्लास का विषय है कि इतने वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं,अब पंचकूला जिले के कार्यकर्ता तय करेंगे कि एक-एक प्रखंड में कितना अक्षत भेजा जाएगा। जिले के हर गांव, मोहल्ला व वार्ड की गणित के अनुसार अक्षत वितरण करेंगे। किस प्रकार कार्यकर्ता टोलियां बनाकर घर-घर जाएंगे। पूजित अक्षत के दाने घर के मुखिया को देंगे। यह रामलला की ओर से उत्सव मनाने का आग्रह किया जाएगा। यह भी अपील की जाएगी कि इसे अभी अयोध्या आने का निमंत्रण न माना जाए। इस मौके पर विभाग मंत्री शैलेश शर्मा,जिला अध्यक्ष श्रीनिवास दीक्षित, जिला मंत्री प्रदीप राणा,जिला संयोजक बजरंग दल प्रदीप नवानी, बरवाला प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, पिंजौर प्रखंड बजरंग दल संयोजक सचिन, उपाध्यक्ष सुरेश सेठी, जिला संपर्क प्रमुख, श्याम सुंदर वर्मा, जसबीर, आजाद राय, सौरभ भट्ट,गौरव,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विहिप जिला कार्यकर्ताओं ने सभी रामभक्तों से अपील की कि आने वाली 22 जनवरी को जब रामलला अपने घर में विराजेंगे, उस दिन पूरे देश में त्यौहार का माहौल रहेगा, सभी परिवारों में दीपावली की तरह उत्सव मनाया जाए। हर नगर हर गांव के मंदिरों में एकत्रित होंगे। कई स्थानों पर अयोध्या से सुबह से ही लाइव प्रसारण किया जाएगा ।कार्यक्रम मंदिर केंद्रित होना चाहिए। प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद आरती करें। शंख बजाएं। मंदिरों के चारों ओर आनंदोत्सव मनाएं,सभी अपने घरों में दीप जलाएं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!