स्टिंग पर छिड़ा बवाल, आशा जायसवाल के बेटे ने किया ऑडियो स्टिंग
दमनप्रीत के स्टिंग ऑपरेशन के बाद आशा जायसवाल के बेटे ने भी किया ऑडियो स्टिंग
आम आदमी पार्टी के पार्षद दमनप्रीत ने एक वीडियो जारी कर भाजपा की पूर्व मेयर आशा जसवाल पर पैसे देकर आम आदमी पार्टी के पार्षद तोड़ने का जो आरोप लगाया था। उसका जवाब आशा जसवाल के बेटे ने ऑडियो स्टिंग करके दे दिया है और बताया है कि स्टिंग वीडियो में आशा जसवाल मान सम्मान पैसों का कोई जिक्र नहीं कर रही थी। जबकि आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही थी कि पैसों की पेशकश हुई थी। बल्कि उल्टा वीडियो में दमनप्रीत पांचवी साल की मेयरशिप मांगते हुए नजर आ रहे हैं। यह कहना है आशा जसवाल के बेटे का जिन्होंने दमनप्रीत का ऑडियो स्टिंग किया है। हालांकि उनका ऑडियो स्टिंग अभी तक जारी नहीं किया गया यह सिर्फ बयान है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!