अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने जिला में संचालित 47 प्ले वे स्कूलों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
प्ले वे स्कूलों में कमरा, किचन, बिजली, आॅरो, चाईल्ड फ्रेंडली टाॅयलेट और बाला पेंटिंग और अन्य सुविधाओं पर की चर्चा
पंचकूला, 3 नवंबर- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में जिला में संचालित 47 प्ले वे स्कूलों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में प्ले वे स्कूलों में कमरा, किचन, बिजली, आॅरो, चाईल्ड फ्रेंडली टाॅयलेट , बाला पेंटिंग और अन्य सुविधाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
श्रीमती खांगवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अब प्ले वे स्कूलों को बाल वाटिका एक और दो का नाम दिया गया है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्कूल प्रिंसीपलों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्ले वे स्कूलों में नौनिहालो के लिए उक्त सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अपने संबंधित ब्लाॅक में पांच-पांच प्ले वे स्कूल अडोपट करेंगे और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवायेंगे।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डीईईओ कमलेश चौहान, बीडीपीओ पिंजौर मारटीना महाजन, बीडीपीओ मोरनी अंकुर, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन, सीएमजीजीए अनुकूल त्रिपाठी, महिला एवं बाल विकास विभाग के संबंधित अधिकारी अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!