जीरकपुर के फ्लाई ओवर के नीचे से झुग्गियां हटाने के लिए एडीसी यूडी ने लिखा नगर कौंसिल जीरकपुर को पत्र
कार्यवाही में देरी अथवा लापरवाही की जिम्मेदारी नगर कौंसिल जीरकपुर की होगी: एडीसी (यूडी)
संदीप सिंह बावा: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह पर प्रवासी लोग अपनी झुग्गियां बनाकर इनमें रह रहे हैं इन लोगों की कोई पहचान नहीं है और यह कौन है और कहां से आए हैं इस बात का किसी को भी कोई पता नहीं है। जीरकपुर के फ्लाई ओवर के नीचे सैकड़ो लोग अवैध रूप से कब्जा करके अपनी झुग्गियां बनाकर यहां पर बैठे हुए हैं और चारों तरफ गंदगी फैला रहे हैं। इसके बारे में जीरकपुर की समाजसेवी संस्था पुकारने पिछले दिनों डिप्टी कमिश्नर मोहाली को एक पत्र लिखा था जिसकी एक कॉपी एसएसपी मोहाली तथा नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी को भी भेजी थी, उस पत्र में पुकार संस्था की संस्थापक शिवानी रैना ने फ्लाई ओवर के नीचे बैठे प्रवासियों को हटाने की मांग की थी क्योंकि यह लोग यहां पर गंदगी . फैला रहे हैं और शहर की कानून व्यवस्था को भी खराब करते हैं इसके अलावा इस फ्लाई ओवर के नीचे किए जा रहे सौंदर्य करण के कार्य को भी प्रभावित कर रहे हैं। संस्था द्वारा लिखे इस पत्र के बाद डिप्टी कमिश्नर मोहाली द्वारा नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी को भी इस फ्लाई ओवर के नीचे किए गए अवैध कब्जे को छुड़वाने के लिए आदेश दिए गए थे और अब एक पत्र एडीसी यू डी मोहाली की तरफ से 16 जनवरी 2025 को नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी को जारी किया गया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि जीरकपुर की समाजसेवी संस्था पुकार द्वारा डिप्टी कमिश्नर मोहाली द्वारा प्राप्त पत्र की कॉपी भेज कर हिदायत की जाती है के इस शिकायत संबंधी नियमों के अनुसार तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी रिपोर्ट तुरंत इस दफ्तर को भेजी जाए ताकि रिपोर्ट माननीय डिप्टी कमिश्नर मोहाली को भेजी जा सके। किसी भी देरी अथवा लापरवाही की निजी जिम्मेदारी आपके दफ्तर की होगी। अब देखना यह होगा कि नगर कौंसिल के अधिकारियों द्वारा यह पत्र मिलने पर कब तक कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी नगर कौंसिल द्वारा की गई थी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति
कुछ दिन पहले भी डिप्टी कमिश्नर मोहाली द्वारा नगर कौंसिल अधिकारियों को आदेश दिए गए थे कि जीरकपुर के फ्लावर के नीचे से प्रवासियों को हटाया जाए और यहां पर साफ सफाई की जाए। उसके बाद नगर कौंसिल की एक टीम मौके पर गई थी और 15 से 20 मिनट तक वहां पर चक्कर लगाकर वापस आ गई थी इस मौके वहां पर बैठे लोगों को किसी ने सूचना दे दी थी के आज उन्हें यहां से हटाया जा रहा है तो वह प्रवासी लोग अपना सामान लेकर इधर-उधर छुप गए थे जब नगर कौंसिल की टीम वहां से वापस चली गई तो उसके तुरंत बाद वह सभी लोग फिर से फ्लाईओवर के नीचे आकर बैठ गए थे और फिर से अपना पूरा गांव बसा लिया था।
फ्लाईओवर के नीचे रहते लोगों में हुई थी खूनी झड़प
जीरकपुर के फ्लावर के आसपास के दुकानदारों तथा नजदीक रहने वाले लोगों ने बताया के फ्लावर के नीचे रहने वाले प्रवासी लोग आपस में लड़ाई झगड़ा करते हैं और नशे भी करते हैं जिसके कारण यहां का माहौल खराब हो रहा है कुछ दिन पहले इन प्रवासी लोगों की आपस में लड़ाई हो गई थी यह लड़ाई इतनी बढ़ गई के लड़ाई में चाकू तथा डंडे भी चले जिस दौरान चार लोग घायल भी हो गए थे और मामला पुलिस तक भी पहुंच गया इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी नगर कौंसिल जीरकपुर द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
फ्लाईओवर के नीचे बैठे प्रवासियों के संबंध में जैसे ही हमें नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी द्वारा आदेश मिलेंगे हम पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर तुरंत प्रभाव से इनको यहां से हटाने की कार्रवाई करेंगे। – अशोक कुमार, इंस्पेक्टर, नगर कौंसिल जीरकपुर
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!