एक बार फिर सोनम गुप्ता बेवफा है जैसा नोट हो रहा है वायरल !
आपको याद होगा नोटबंदी के टाइम पर सोशल मीडिया पर एक नोट बहुत वायरल हो रहा था जिस पर लिखा गया था ” सोनम गुप्ता बेवफा है । ” और जिस समय यह नोट वायरल हो रहा था उसके कुछ समय बाद में भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी और उस नोटबंदी के दौरान 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए गए थे उसके बाद 2000 , 500 और 200 के नए नोट चलन में आए थे । तब लोगों ने कहा था कि जो नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था वह एक तरीके से नोटबंदी का कोड वर्ड था ।
मगर आज 26 अप्रैल को फिर एक बार पुराने नोट की याद ताजा करते हुए एक नोट और वायरल हो रहा है इस नोट पर लिखा हुआ है ।
” प्रिय दीपू मेरी शादी 26 अप्रैल को है मुझे अपने साथ भाग ले चलो तुम्हारी पुष्पा “
तो कहीं यह भी किसी प्रकार का कोई कोड वर्ड तो नहीं है । या फिर यूं ही है नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!