पाक का कोई भी हमला अब युद्ध के माना जाएगा : भारत सरकार का सख्त संदेश
भारत सरकार ने पाकिस्तान के बढ़ते उकसावे और सीमाओं पर आतंकी गतिविधियों की आशंका के बीच एक बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है। उच्चस्तरीय सरकारी सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में यदि भारत पर कोई भी आतंकी हमला होता है, तो उसे सीधा युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा।
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान लगातार सीमा पर तनाव पैदा करने वाली हरकतें कर रहा है। भारतीय सेना ने शनिवार को जानकारी दी कि उसने पश्चिमी सीमा पर ड्रोन, लंबी दूरी के हथियारों और लड़ाकू विमानों की मदद से पाकिस्तान की ओर से की गई उकसावे वाली कार्रवाइयों को विफल कर दिया है।
सेना के अनुसार, पाकिस्तान अपने सैनिकों को सीमावर्ती क्षेत्रों में एकत्र कर रहा है, जो उसकी आक्रामक रणनीति की ओर इशारा करता है। सेना ने भरोसा दिलाया कि वह हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इस बीच, शनिवार को आयोजित विशेष संवाददाता सम्मेलन में रक्षा प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित किया। कर्नल कुरैशी ने स्पष्ट किया कि भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अगर पाकिस्तान तनाव बढ़ाता है, तो भारत भी जवाब देने में हिचकेगा नहीं।
विदेश सचिव मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान जानबूझकर जम्मू-कश्मीर और पंजाब में निर्दोष नागरिकों और असैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है। उन्होंने इसे ‘निंदनीय और अनियंत्रित अभियान’ बताया।
सेना प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में वायुसेना के ठिकानों के पास स्थित स्कूल और चिकित्सा केंद्रों को निशाना बनाकर मिसाइल हमले किए। इन हमलों में सीमित नुकसान हुआ, लेकिन भारतीय सेना ने तुरंत और सटीक प्रतिक्रिया दी।
कर्नल कुरैशी ने बताया कि भारत ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियां में स्थित पाकिस्तानी सैन्य अड्डों पर उच्च-सटीक हथियारों से जवाबी कार्रवाई की। यह हमले मुख्य रूप से रडार केंद्रों, हथियार भंडारण स्थानों और नियंत्रण कक्षों पर केंद्रित थे।
उन्होंने यह भी बताया कि पसरूर और सियालकोट हवाई अड्डे के रडार तंत्रों को भी सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया गया है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि इन सभी जवाबी कार्रवाइयों में यह ध्यान रखा गया कि किसी भी असैन्य स्थल को नुकसान न पहुँचे।
भारत का यह रुख साफ है — अब आतंकवाद के खिलाफ कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और हर हमला युद्ध के जवाब की तरह देखा और दिया जाएगा।
#ooperationsindoor #indiapakistanwar





Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!