पंजाब मे आंसू गैस के गोले क्यों दाग रहे हो ? पटियाला डीसी ने अंबाला डीसी से पूछा
अब आंसू गैस के गोले बने पंजाब हरियाणा के बीच दीवार
बीते कल किसान आंदोलन मे हरियाणा पंजाब के बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से बैरिकेडिंग की गई थी । जिसको किसानों द्वारा तोड़ने की कोशिश की गई । किसानों को बैरिकेडिंग से दूर करने के लिए हरियाणा सरकार के अंबाला जिले की पुलिस द्वारा आंसू गैस के खूब गोले छोड़े गए । जिसमे किसान , जवान और वहां पर न्यूज कवर कर रहे कई पत्रकार चोटिल भी हुए । जिनका अलग अलग अस्पतालों मे इलाज चल रहा है ।
अब इन्ही आंसू गैस के गोले को लेकर पटियाला उपायुक्त ने अपने समकश अंबाला उपायुक्त को पत्र लिखकर सवाल पूछा है ,, की पटियाला जिले की सीमा मे आंसू गैस के गोले क्यों छोड़े जा रहे है ।क्या इसकी कोई परमिशन ली गई थी ?
किसानों की तरफ से जहां 13 तारीख को अपनी मांगों के ले कर दिल्ली की जाने की काल की गई थी वही बात करें हरियाणा सरकार की तो हरियाणा सरकार की तरफ आपके सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है ताकि किसान दिल्ली की ओर ना जा सके वही हरियाणा सरकार की तरफ से बार-बार ड्रोन के रही आंसू के गले पंजाब के किसानों के ऊपर में दाग ते दिखाई दे रहे हैं इस घटना में कई लोग जख्मी हो गए हैं इसी कड़ी में पटियाला के डीसी शौकत अहमद परे की तरफ से अम्बाला के डीसी को विज्ञापन पत्र दिया इस विज्ञापन पत्र में लिखा गया कि पंजाब की हद में आते शंभू बॉर्डर पंजाब की हद में ड्रोन ना भेजे जाएं पटियाला डीसी की सख्त चेतावनी
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!