आम आदमी पार्टी निकलेगी हरियाणा बदलाव यात्रा: सुरेंद्र राठी
पंचकूला आम आदमी पार्टी ने 15 तारीख से शुरू होने वाली हरियाणा बदलाव यात्रा को लेकर पंचकूला में एक मीटिंग की इस मीटिंग में राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुरेंद्र राठी ने बताया कि यह यात्रा हरियाणा के चारों कोनों से निकलेगी एक यात्रा पंचकूला से शुरू होकर पानीपत तक जाएगी इस यात्रा का आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव निर्मल सिंह जी नेतृत्व करेंगे यह यात्रा पंचकूला जिले से हजारों कार्यकर्ता अपने वाहनों के साथ रोड शो निकलेंगे यह यात्रा कालका के काली माता मंदिर मैं पूजा अर्चना करने के बाद सुबह 11:00 बजे 15 तारीख से शुरू होगी और पंचकूला से होती हुई बरवाला में जाकर रात को रुकेगी श्री राठी ने बताया कि बदलाव यात्रा हरियाणा की 90 विधानसभाओं से होकर गुजरेंगी यात्रा के दौरान जगह-जगह पर कार्यकर्ता यात्रा का स्वागत करेंगे और शहरी क्षेत्र में यह यात्रा पैदल चलेगी। हरियाणा बदलाव यात्रा को लेकर कार्यकर्ता और पदाधिकारी में जबरदस्त उत्साह है इस मीटिंग में मुख्यतः जिला प्रधान रंजीत उप्पल माइनॉरिटी सेल के प्रधान साहब दिन सह सचिव हरियाणा प्रदेश रघुवीर दलाल, ओमप्रकाश गुर्जर गुरपाल वीनस ढाका लीगल सेल के प्रधान सुरेंद्र दुहन जेबी धारीवाल मोनू मनोचा युवा सचिव विनोद कुमार पवन वालिया राजवीर दलाल कैप्टन अमरजीत नसीब सिंह।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!