आज मिलेगा चंडीगढ़ को 2024 के लिए नया मेयर
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार उदासी मन काहे को डरे
पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश अनुसार चंडीगढ़ नगर निगम के लिए मेयर चुनाव आज सुबह 10:00 बजे शुरू होगा । सभी पार्षद और सांसद किरण खेर सेक्टर 17 स्थित नगर निगम में मेयर चुनाव में हिस्सा लेंगे ।मिल रही जानकारी के अनुसार सभी दलों के पार्षद चंडीगढ़ के बाहर से सीधे चंडीगढ़ पहुंचेंगे । इस बार मेयर चुनाव में अपना मेयर बनाए रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है । मेयर चुनाव में सांसद किरण खेर का वोट मिलकर कुल 36 वोट डाले जाएंगे । जिसमें 15 है वोट भारतीय जनता पार्टी के खाते में है जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया है तो उनके उम्मीदवार के पास 20 वोट है जबकि एक वोट शिरोमणि अकाली दल का है । और शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी की तरफ से मेयर चुनाव में नोटा की मांग की गई है । पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश अनुसार नगर निगम के मेयर चुनाव में पार्षद और सांसद एवं संबंधित अधिकारियों के अलावा कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं जा सकेगा । वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार इस बात का दावा किया गया की 15 वोट होने के बावजूद भी दूसरे दलों के पार्षद अंतरात्मा की आवाज पर वोट करेंगे और मेयर उन्हीं का बनेगा । मगर दूसरी तरफ विपक्ष ने मेयर पद पर अपनी दावेदारी ठोकी हुई है क्योंकि उनका कहना है कि हमारे पास 20 पार्षद है । भाजपा ने पूरी जी तोड़ कोशिश की है कि किसी भी तरीके से विपक्ष के तीन पार्षदों के वोट क्रॉस कराए जाएं । या फिर वोटो को इनवेलिड क्ष करवा दिया जाए । और विपक्ष भी भाजपा की इस चल को समझ रहा है इसलिए पिछले एक हफ्ते से अपने सभी पार्षदों को मैग्नीफाइंग ग्लास से वोटिंग वाली पर्ची को देखने तक की ट्रेनिंग दे दी गई है कि किसी भी तरीके की चूक इस बार मेयर चुनाव में होने ना पाए ।
अब देखना यह होगा कि आज सुबह लगभग 11:00 बजे के आसपास मेयर चुनाव का परिणाम घोषित हो जाएगा । भाजपा अपनी हनक बरकरार रखने में कामयाब रहती है या फिर इस बार विपक्ष भाजपा को आईना दिखाने में कामयाब हो पाएगा ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!