आज नेताओ के बयानों का भविष्यफल
आज के राजनीतिक बयानों का भविष्यफल
खबरी प्रशाद दिल्ली
लोकसभा चुनाव के परिणाम आज जारी हो रहे हैं और परिणाम जारी होने के बाद किसी की जीत होगी तो किसी पार्टी की हार होगी । ऐसी स्थिति में राजनीतिक दल के लोग क्या बयान दे सकते हैं वह भी पहले से जानना जरूरी है ।
एनडीए यानी भाजपा कुनबा
एग्जिट पोल में एनडीए कुनबे की सरकार बनती हुई नजर आ रही है तो एनडीए यानी भाजपा तो पूरी तरीके से गदगद है और अगर मतगणना भी एग्जिट पोल की अनुसार हो जाती है तो बीजेपी वाले क्या बयान देंगे
झूठ पर सच की विजय हुई है । एक तरफ झूठी न्याय की बातें थी तो दूसरी तरफ मोदी का भरोसा था । मतदाताओं ने तीसरी बार एनडीए गठबंधन की मोदी सरकार पर एक बार फिर विश्वास किया है ।
पर अगर एग्जिट पोल के दावे के विपरीत हो गया तो भाजपा नेता क्या बोलेंगे
हम मतदाताओं को विश्वास जीतने में असफल रहे । परंतु जनता ने हमें 10 साल बाद विपक्ष बैठने का मौका दिया है तो हम रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और जनता के सवालों को सदन में भरपूर तरीके से उठाएंगे ।
अगर एग्जिट पोल के दावे के विपरीत इंडिया गठबंधन की सरकार बन जाती है तो उनके बयान किस तरीके के होंगे
इंडिया गठबंधन के नेता बोलेंगे
न्याय की विजय हुई , और मोदी की गारंटी फेल हो गई । देश में अब संविधान की बात होगी देश संविधान से चलेगा ।
और अगर इंडिया गठबंधन की सरकार नहीं बनी तो बयान क्या होगा
हम न्याय की बात लोगों तक पहुंचने में असफल रहे हैं पर हमारा प्रयास आगे भी जारी रहेगा संविधान बचाने के लिए हमें जो भी प्रयास करने पड़ेंगे हम वह करते रहेंगे । और दमदार विपक्ष की भूमिका निभाएंगे ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!