26 फरवरी को तो पधारो केजरीवाल जी : सातवी बार ईडी ने भेजा सम्मन
केजरीवाल को ईडी ने सातवीं बार बुलाया, मेयर चुनाव में आप की जीत का ले रही बदला बीजेपी
26 फरवरी को तो पधारो केजरीवाल जी
खबरी प्रशाद दिल्ली रिया सिंह
केजरीवाल और प्रवर्तन निदेशालय के बीच लुका छुपी का खेल पिछले कुछ महीनो से लगातार चल रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले में बुलाकर कुछ पूछताछ करना चाहता है और केजरीवाल उस पूछताछ से बचना चाहते हैं। कारण जो भी हो मगर केजरीवाल हर बार एक ही बात कहते हैं कि मुझे बुलाने का मकसद मुझको गिरफ्तार करना है। केजरीवाल को बुलाने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय केजरीवाल को छह बार समन भेज चुका है मगर केजरीवाल हर बार कोई ना कोई रास्ता निकाल कर एजेंसी के दफ्तर न पहुंचकर कोर्ट जरूर पहुंच गए। वह भी तब जब एजेंसी ने केजरीवाल के ना आने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। केजरीवाल को 17 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होना था मगर केजरीवाल यहां पर वर्चुअल माध्यम से कोर्ट में प्रस्तुत हुए क्योंकि उस दिन दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र था और विश्वास मत का सत्र था, जिसकी वजह से उन्हें 17 मार्च तक के लिए महोलत मिल गई और कोर्ट ने कहा है कि 17 मार्च को केजरीवाल को व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में पेश होना होगा।
मगर इस बीच एजेंसी ने उन्हें नए समन भेजकर उन्हें तलब किया है और 26 फरवरी को केजरीवाल को बुलाया है। केजरीवाल के समन पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया हर बार की तरह इस बार भी आई है और उन्होंने कहा है कि जब समन की वैधता को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। तो बार-बार समन भेजने की जगह एजेंसी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। हालांकि जांच एजेंसी ने कहा है कोर्ट में समन की वैधता को लेकर सुनवाई नहीं हो रही है। कोर्ट ने ED की याचिका पर आईपीसी की धारा 174 के तहत संज्ञान लिया है यह धारा कानूनी आदेश का पालन करने से संबंधित है।
इरादों से ही जाहिर हो गया है कि केजरीवाल सातवें समन पर भी एजेंसी के दफ्तर नहीं जा रहे हैं। अब देखना यह होगा की एजेंसी सातवें समन के तामिल ना होने के बाद केजरीवाल के ना आने पर क्या रुख अपनाते हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!