अब कंडोम दिलवाएगा वोट ; चुनाव प्रचार का नया तरीका
चुनाव प्रचार ने हद पार की , कंडोम के पैकेट से खरीदे गए वोट
खबरी प्रशाद दिल्ली प्रेरणा ढींगरा
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे की आंध्रप्रदेश में चल रहे चुनाव प्रचार के दौरान का बताया गया जा रहा है । वायरल हो रहे इस वीडियो में चुनाव के प्रचार के दौरान दोनों ही दलों के नेता जनता को अपने चुनाव निशान वाले कंडोम के पैकेट बांटते नजर आए, जब एक दल के कार्यकर्ता से पूछा गया की कंडोम क्यो बांट रहे हो । तो उसका जवाब था ज्यादा बच्चे होंगे तो ज्यादा पैसा लगेगा, इसीलिए कंडोम बांट रहे है” यह जवाब किसी साउथ मूवी के हास्य किरदार द्वारा दिए गए जवाब जैसा लगता है। मगर ध्यान देने वाली बात ये है की क्या जनता को इस तरह बरगलाना या फिर इस तरह का वाहियात प्रचार करना सही है।
अब तक चुनाव मे जनता को शराब और पैसे का लालच देकर नेता वोट मांगते थे , मगर इस तरह का प्रचार जो की ना सिर्फ बड़ो को एक गलत संदेश दे रहा है बल्कि आने वाली पीढ़ी पर भी कैसा असर डालेगा ।
समाज में इस तरह की आक्रामकता फैलाना , जनता को पैसा शराब और कंडोम जैसे लालच देना, सत्ता पाने पर जनता को दिए वादों से पीछे हट जाना या फिर जनता के पैसे का दुरुपयोग करना, ये सारी बाते कही न कही ये जताती है की किसी दल का कोई भी नेता हो वह सिर्फ अपनी जेब भरना जानता है।
खबरी प्रशाद अखबार भी आनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए आपसे यही कह सकता है कि , सही उम्मीदवार को चुनना सिर्फ आपके हाथ में है । किसी भी लालच में आकर किसी भी उम्मीदवार को वोट देना आपको कुछ समय का सुख जरूर दे सकता है, मगर आपके बच्चो का सही भविष्य, आपके रोजगार का सही साधन या आपको आपकी सही जरुरते नही देगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!