लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने चुनावी चंदे पर भाजपा को घेरा
भाजपा ईडी, सीबीआई के जरिए चंदा इकट्ठा करती है : कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार 23 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी पर चंदा वसूलने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग लेने का आरोप लगाया है। जयराम रमेश ने कहा है कि भाजपा सरकार चंदा वसूलने के लिए ईडी, सीबीआई जैसी जांच एजेंसी का इस्तेमाल करती है। मीडिया कर्मियों से आज बात करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा 2018-19 और 2022-23 के बीच भारतीय जनता पार्टी को लगभग 335 करोड रुपए का दान देने वाली 30 कंपनियों को केंद्रीय एजेंसियों से कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। जयराम रमेश ने कहा कांग्रेस के नेता के सी वेणुगोपाल ने चुनावी चंदे के संबंध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर सवाल पूछा है की इन तीन में से दो एजेंसियां वित्त मंत्रालय के अंतर्गत है और सारा देश जानता है कि मोदी सरकार जांच एजेंसी का किस तरह इस्तेमाल कर रही है। विपक्षी नेताओं के ऊपर पिछले 10 सालों में ईडी के मामले चार गुना बढ़ोतरी होना इस बात का सबूत है और इनमें से ज्यादातर मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ ही क्यों है। वेणुगोपाल ने कहा कि 30 कंपनियों में से 23 कंपनियां जिन्होंने बीजेपी को लगभग 188 करोड़ दिए थे उन कंपनियों ने 2014 से छापे पड़ने के बीच कभी कोई रशीद दान नहीं की जबकि चार कंपनियों ने केंद्रीय एजेंसियों के दौरे के 4 महीने के अंदर ही लगभग 9 करोड रुपए का दान दे दिया।
वित्त मंत्री से पूछे कांग्रेस ने तीन सवाल
क्या मोदी सरकार भाजपा के फाइनेंस पर व्हाइट पेपर लाएगी जिसमें की इनकम सोर्स के साथ-साथ यह भी बताया जाएगा कि कैसे कॉरपोरेट कंपनियों को जांच एजेंसी का दुरुपयोग करके दान देने के लिए मजबूर किया गया।
बिना कुछ छुपाए हुए क्या आप यह बता सकते हैं कि किस समय और किन कारणों की वजह से भारतीय जनता पार्टी का खजाना भरता जा रहा है। क्या आप उन घटनाओं के पॉइंट टू पॉइंट स्पष्टीकरण पेश कर सकते हैं।
और अगर आप पूरी तरह से इन बातों का स्पष्टीकरण नहीं दे सकते तो क्या आप इन संदिग्ध शब्दों की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच के लिए तैयार है।
मित्र की कंपनी को फायदा बाकियों के लिए अलग कायदा
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि क्या आपको प्रधानमंत्री की चंदा दो, बेल और बिजनेस लो, योजनाओं के बारे में पता है। देश में प्रधानमंत्री वसूली भाई की तरह ईडी सीबीआई का दुरुपयोग कर चंदे का धंधा कर रहे हैं। रिपोर्ट में सामने आया है की वसूली एजेंट बन चुकी एजेंसियों की जांच में फसी 30 कंपनियों ने भाजपा को जांच के दौरान 335 करोड़ का चंदा दिया। चंदा का धंधा इतनी बेशर्मी से चल रहा है कि मध्य प्रदेश की एक डिस्टलरी कंपनी के मालिकों ने बेल मिलते ही भाजपा को चंदा दिया। मित्र की कंपनी को बेईमानी से फायदा और बाकियों के लिए अलग कायदा। मोदी राज्य में भाजपा को दिया अवैध चंदा और इलेक्ट्रोल बॉन्ड ही इसे ऑफ डूइंग बिजनेस की गारंटी है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!