अब रिश्वत ना लेने वाले के घर पहुंची सीबीआई !
खबरी प्रशाद दिल्ली रिया सिंह
मुझे 300 करोड रुपए की रिश्वत दी जा रही है….. कहने वाले जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर आज सुबह-सुबह सीबीआई की छापेमारी शुरू हो गई है। सत्यपाल मलिक ने सीबीआई के छापे पर कहा कि किसान का बेटा हूं छापेमारी से नहीं डरता। मैं तीन-चार दिन से अस्पताल में हूं। मेरी तबीयत ठीक नहीं है और अस्पताल में भर्ती हूं। इसके बावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसी छापे डलवाए जा रहे हैं। मेरे ड्राइवर मेरे सहायक के ऊपर भी छापे मार कर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है।
आखिर क्या है 300 करोड़ का पूरा मामला?
कुछ दिन पहले सत्यपाल मलिक ने मीडिया को दिए हुए इंटरव्यू से सनसनी फैला दी थी कि जब वह जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे तब मुझे कीरू हाइड्रोलिक प्रोजेक्ट की दो फाइल्स क्लियर करने के लिए 300 करोड रुपए की रिश्वत की पेशकश की गई थी। यह रिश्वत एक बहुत बड़े उद्योगपति और दूसरी महबूबा मुफ्ती और भाजपा की गठबंधन सरकार में मंत्री रहे एक व्यक्ति की थी। मलिक ने 17 अक्टूबर 2021 को राजस्थान के झुंझुनू के कार्यक्रम में यह बातें कहीं थी। उन्होंने बताया था कि उनके सचिवों ने बताया था इसमें घोटाला है जिसके बाद उन्होंने दोनों डील रद्द कर दी थी। मलिक ने कहा था, मैं पांच कुर्ते पजामे के साथ आया हूं और सिर्फ उसी के साथ यहां से चला जाऊंगा। जब सीबीआई पूछेगी तो मैं ऑफर देने वालों के नाम भी बता दूंगा।
किसान आंदोलन में किसानों का समर्थन करके आए थे चर्चा में
जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसान आंदोलन में किसानों का समर्थन करने के साथ-साथ अक्सर केंद्र सरकार को घेरते रहते हैं। पिछले किसान आंदोलन में किसानों की मौत पर प्रधानमंत्री की तरफ से कोई सांत्वना संदेश जारी न करने पर भी उन्होंने बड़ी तल्ख़ टिप्पणी की थी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!