शिकायत नहीं समाधान पंचकूला के नागरिकों की शिकायतों के लिए बना नया संगठन
पंचकूला की आम जनता की आवाज उठाने के लिए पीपुल्स फ्रंट पंचकूला का किया गठन
” शिकायत नहीं समाधान” के स्लोगन के साथ कार्य करेगा पी एफ पी -ओ पी सिहाग
पंचकूला, 21 फ़रवरी: नगर निगम पंचकूला के पूर्व कार्यकारी अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता ओ पी सिहाग तथा शहर के कुछ प्रबुद्ध नागरिको ने पंचकूला के आम लोगों तथा पंचकूला शहर व आसपास के क्षेत्र की बेहतरी के लिए आवाज बुलंद करने बारे एक नए गैर राजनीतिक मंच “पीपुल्स फ्रंट पंचकूला” लॉन्च करने का निर्णय लिया है । इस बारे जानकारी देते हुए इस फ्रंट के नवनियुक्त अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने बताया कि पिछले काफी समय से वो महसूस कर रहे थे कि पंचकूला जैसे शहर के आम लोगों की दिक्कतों, कठिनाइयों तथा दुःख तकलीफों का समाधान करने के प्रयास करने एवं इस बहुत ही सुंदर शहर की बिगड़ती हालत के सुधार हेतू कुछ ठोस कदम उठाए जाने की गंभीर जरूरत है। इसी कड़ी में कुछ साथियों ने मिलकर पीपुल्स फ्रंट पंचकूला का गठन करने का फैसला लिया है ताकि शहर व आसपास के गांवों तथा कालोनियों में रहने वाले लोगों को आ रही समस्याओं का समाधान करने बारे कुछ मदद की जा सके तथा पंचकूला नगर निगम क्षेत्र में बेहतर सफाई व्यवस्था, बेहतर कानून व्यवस्था, सडकों, पार्को ,गलियो, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग, पीने के पानी , स्टोरम वाटर की समस्या से निपटने हेतू विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के समक्ष इन दिक्कतों से छुटकारा दिलाने बारे गंभीर प्रयास किए जा सके ।
Advertisement , pls check before making any decision
पीपुल्स फ्रंट पंचकूला के नवनियुक्त अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि ये फ्रंट किसी भी सरकारी विभाग, सरकार या किसी सरकारी अधिकारी की शिकायत करने में विश्वास नहीं रखता बल्कि उनसे मिलकर उनके समक्ष उचित तरीके से लोगों को आ रही समस्याओं बारे बात रख कर उनका समाधान करवाने का प्रयास करेगा। सिहाग ने कहा कि पीपुल्स फ्रंट पंचकूला का स्लोगन होगा “शिकायत नहीं समाधान” ।
ओ पी सिहाग ने कहा कि फिलहाल इस फ्रंट के निम्नलिखित पदाधिकारी नियुक्त किए गये हैं जो पहले से ही विभिन्न तरीकों से समाज सेवा में लगे हुए हैं।
सी एम विंडो पंचकूला के एमीनेंट सिटीजन रहे के सी भारद्वाज, केन्द्रीय सरकार के जीएसटी विभाग में अधिकारी रहे सुरिंदर चड्डा, शहर की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता करतार सिंह ऐलावादी को उपाध्यक्ष, एस सी समाज से संबंधित तथा समाज सेवी ईश्वर सिंहमार, कैप्टन डीवी सिंह , माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सदस्य रहे नरेंद जैन को महासचिव, कर्मचारी नेता रहे सतबीर धनखड , सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन कम्बोज, पूर्व में अधिकारी रहे राजेन्द्र मेहरा, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश तंवर को सचिव, बहुत ही वरिष्ठ अधिकारी रहे सेक्टर 12 निवासी डा आर के रंगा को सलाहाकार, आजाद सिंह दिलेर, कर्मसिंह चहल,जयकरण सरोहा ,हीरामन वर्मा को सदस्य बनाया गया है। सिहाग ने कहा कि भविष्य में इस फ्रंट मे और भी अच्छे काबिल व अनुभवी लोगों को भी जोड़ा जाएगा तथा शीघ्र ही मेल आई डी तथा वाटसएप मोबाइल नंबर भी आम जनता से मिलने वाली शिकायतों/समस्याओं को प्राप्त करने हेतू जारी किया जाएगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!