ऐतिहासिक कालिका मंदिर में मॉं दुर्गा का जागरण का आयोजित
बी आर शर्मा परिवार द्वारा अपने बेटे अमन के जन्म दिवस के उपलक्ष में ऐतिहासिक कालिका मंदिर में मॉं दुर्गा का जागरण का आयोजित।
ना गिन कर देती है ना तोल कर देती है मेरी मां जब भी देती है दिल खोल कर देती है।
51शक्ति पीठों में से एक मॉं कालिका मंदिर में विगत दिवस बी आर शर्मा के परिवार द्वारा अपने बेटे अमन के जन्म दिवस के उपलक्ष में महामाई का जागरण का आयोजन किया गया। इंग्लैंड से आए संत करनैल सिंह नागरा ने विशेष रूप से शिरकत की है। संत करनैल सिंह नागरा ने बी आर शर्मा के साथ ज्योति प्रज्वलित कर जागरण का शुभारम्भ किया।इस दौरान आयोजक बी आर शर्मा सहित दिल्ली से आए पीएनबी मेटलाइफ के संजय गौड़,जतिन्द्र तथा महावीर प्रसाद सहित अनेक लोगों ने संत करनैल सिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर बीआर शर्मा ने संत करनैल सिंह नागरा को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करनैल सिंह नागरा तथा बी आर शर्मा ने तथा एस एल टाइम्स के मुख्य संपादक हेमंत कुमार तथा नवराज टाइम्स के संपादक राजकुमार को शॉल ओढ़ाकर विशेष रूप से सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार देश व विदेशों में प्रसिद्ध संत करनैल सिंह नागरा ने सभी को महामाई के जागरण की शुभकामनाएं देते हुए गुरू महिमा एवं “गुरु नानक तेरी वडिआई” गाकर संगत को निहाल किया। बाबा संत करनैल सिंह नागरा ने भी लोगों को अपना आर्शीवाद दिया। आपको बताते चले कि संत करनैल सिंह नागरा यूके से यहां अपने परिचित बीआर शर्मा के बेटे अमन शर्मा के बर्थ डे पर आयोजित करवाए गए महामाई के जागरण में शिरकत करने पहुंचे थे।जागरण के दौरान भजन गायक आर के थेवा ने माता के भजन पेश किए और इस दौरान भजनों पर कई आकर्षक झांकिया भी प्रस्तुत की गई। माता की आरती और प्रसाद वितरण के साथ जागरण का समापन किया गया। इस अवसर पर भंडारा भी लगाया गया,जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!