और कितने नेताओं को खाओगे खड़गे मोदी से ,लोगों को हमारी नीतियों पर विश्वास तो हम क्या करें मोदी
बीते दिनों संसद में चाय पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तंज भरे शब्दों में कहा भाजपा का पेट कितना बड़ा है कि वह भर ही नहीं रहा है और कितनी शिकार अभी करने बाकी हैं । असल में खरगे का कहने का इशारा यह था की जिस तरीके से विपक्ष के खास तौर से कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं तो कहीं ना कहीं विपक्ष के नेताओं को डरा धमका कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कराई जा रही है ।
मगर इस चाय पर चर्चा के दौरान जब खड़गे ने यह बात कही तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा कि लोगों को हमारी नीतियों पर विश्वास हो रहा है इसलिए लोग हमारे साथ जुड़ना चाह रहे हैं ।
यह बात खुद मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कांग्रेस पदाधिकारीयो के दो दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन करने के बाद बताई । खड़गे ने कहा जो लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं वह कहीं ना कहीं कायर है और इनको वोटर्स ने नेता बनाया है और आज यह भाग रहे हैं । लेकिन हम लड़ते रहेंगे जिंदा रहेंगे तो एक न एक दिन जीत ही जाएंगे ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!