किसान आंदोलन : सड़को पर नाके से सामानों की आवाजाही रुकी : बजरंग गर्ग
सरकार द्वारा किसान आंदोलन के कारण सड़कों पर नाके लगाने व भारत बंद के कारण आम जरूरत के सम्मान की आवाजाही रुक गई है- बजरंग गर्ग
सरकार द्वारा राज्यों की सीमाओं पर नाके लगाने से सब्जी, फल व खाद्य सामग्री की कीमतों में लगातर बढ़ोतरी हो रही है- बजरंग गर्ग
किसान आंदोलन के कारण हरियाणा, पंजाब, हिमाचल व यूपी आदि राज्यों में लगभग 12000 से ज्यादा ट्रक रास्ते में रुके हुए हैं- बजरंग गर्ग
किसान आंदोलन के कारण हरियाणा, दिल्ली व पंजाब में लगभग 50 प्रतिशत व्यापार व उद्योग का काम कम हो रहा है- बजरंग गर्ग
रास्ते बंद होने के कारण हरियाणा में फुटवियर, हैंडलूम, आयल मील व छोटे-बड़े उद्योगों पर बुरा असर पड़ा है- बजरंग गर्ग
सरकार को व्यापारी, उद्योगपति व श्रमिकों की समस्या को समझते हुए किसानों की समस्या का समाधान करके रास्ते खोलने चाहिए- बजरंग गर्ग
सरकार को किसानों से किए हुए वायदों को पूरा करके आंदोलन को जल्द समाप्त करवाना चाहिए- बजरंग गर्ग
हिसार- अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी, उद्योगपति व किसानों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि सरकार द्वारा राज्यों की सीमाओं पर नाके लगाने व भारत बंद के कारण आम जरूरत के सामान की आवाजाही रुक गई है। 6 दिनों से रास्ता बंद होने के कारण हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, यूपी व जम्मू कश्मीर आदि राज्यों में लगभग 12000 से ज्यादा ट्रक राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए हैं जिसके कारण ट्रांसपोर्टरों ने माल की बुकिंग करनी बंद कर दी है।
रास्तों रुके होने के कारण सब्जी, फल व खाद्य सामग्री के कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि पंजाब से आने वाले हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान व यूपी के सभी रास्ते बंद पड़े हैं। आंदोलन में सैकड़ों किसान घायल हो चुके हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा रास्ता रोकना कोई समस्या का समाधान नहीं है सरकार को किसानों की समस्या का समाधान करके रास्ते खोलने चाहिए। जबकि दिल्ली देश की राजधानी है और अंतरराष्ट्रीय मार्केट है। किसान आंदोलन के कारण दिल्ली, पंजाब व हरियाणा के व्यापार व उद्योगों में लगभग 50 प्रतिशत काम कम हो रहा है।
अगर जल्द रास्ते नहीं खोले गए तो देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। जबकि हरियाणा में बहादुरगढ़ में फुटवियर, पानीपत में हैंडलूम, प्रदेश में आयल मीले व छोटे-बड़े उद्योगों पर बहुत बुरा असर पड़ा है। यहां तक की लाखों मज़दूर जो काम करके अपनी आजीविका चला रहे हैं उनको भी बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बजरंग गर्ग ने कहा कि पहले 2021 के किसान आंदोलन के कारण अनेक छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां, बैंक्विट हॉल, रेस्टोरेंट, होटल व पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं। सरकार को किसान, व्यापारी, उद्योगपति व श्रमिकों की परेशानी को समझते हुए। किसानों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए। जबकि पिछले किसान आंदोलन व कोरोना की मार से अभी तक व्यापारी, उद्योगपति व श्रमिक उभर नहीं पाए थे। अब भी आंदोलन अगर लंबा चला तो देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग पूरी तरह से ठप्प हो जाएगा। सरकार को किसानों से किए हुए वायदों को पूरा करके आंदोलन को जल्द समाप्त करवाना चाहिए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!