पेटीएम का फास्टटैग है तो अभी बदल ले, 29 फरवरी के बाद होगी दिक्कत
खबरी प्रशाद दिल्ली : बिजनेस डेस्क
आजकल हाईवे पर टोल पर टैक्स देने के लिए नगद देने के बजाय फास्ट टैग का जमाना है। अगर आप टोल बैरियर पर नगद भुगतान करते हैं तो आपको दुगना भुगतान करना पड़ता है। यही वजह है कि लगभग सभी गाड़ियों में अलग-अलग कंपनियों के फास्टटैग लगे हुए हैं। मगर आज जिस फास्टटैग कंपनी की बात हो रही है उस कंपनी का फास्टटैग 1 मार्च से बंद हो जाएगा। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की नई गाइडलाइंस के अनुसार 29 फरवरी के बाद पेटीएम वॉलेट में पैसे जमा नहीं होंगे। ऐसी स्थिति में अगर किसी के पास पेटीएम का फास्टैग होगा तो 1 मार्च के बाद टोल नियमों के अनुसार फास्टटैग स्कैन नहीं होगा और दोगुना टोल देना पड़ेगा। तो जल्दी से जल्दी आप भी अपना फास्टटैग अगर पेटीएम वॉलेट में है तो बदल ले।
फास्ट टैग डीएक्टिवेट और नया फास्टैग लेने का क्या है तरीका
पेटीएम का फास्ट टैग डीएक्टिवेट करने का तरीका बहुत ही आसान है। एक यूजर महज कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपना फास्ट टैग को डीएक्टिवट कर सकते हैं। पेटीएम फास्ट टैग को डीएक्टिवेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
*पेटीएम एप ओपन करें
*अपनी प्रोफाइल पर जाएं
*प्रोफाइल सेटिंग पर टैप करें
*एक्टिव पेटीएम सर्विसेज पर क्लिक करें
*यहां फास्ट टैग डीएक्टिवेट करने का ऑप्शन मिलेगा
*ऑप्शन चुनने के बाद प्रोसेस पर क्लिक करें
*इसके बाद क्लोज फास्ट टैग पे क्लिक करें
*इसके बाद एक और बार क्लोज फास्ट टैग पर क्लिक करें
यह प्रक्रिया अपनाने से आपका पेटीएम फास्ट टैग डीएक्टिवेट हो जाएगा। फास्ट टैग में आपका डिपॉजिट अमाउंट 7 दिनों के अंदर आपके पेटीएम वॉलेट में। आ जाएगा।
कहां से खरीदें नया फास्ट टैग??
आप बैंक या फास्टैग डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए फास्टैग ले सकते हैं। आप वहां जाकर जरूरी डॉक्यूमेंट देकर और तय फीस चुका कर फास्टैग ले सकते हैं। इसके अलावा आप फोन पे के माध्यम से भी फास्ट टैग ले सकते हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!