लीड स्टोरी
खबरी प्रशाद : दिल्ली / चंडीगढ़ / अंबाला / जींद
रिया सिंह / केशव माहेश्वरी / मोहित
किसान आंदोलन में सवाल बना बवाल
पटियाला उपायुक्त के पत्र पर अनिल विज की आंखें हुई लाल
आज ट्रेन यात्रियों को भी रहेगी परेशानी
किसानों के दिल्ली जाने का आज दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा । जहां शंभू बॉर्डर और खनोरी बॉर्डर से किसानों ने एक बार फिर हरियाणा में घुसने की कोशिश की तो हरियाणा पुलिस द्वारा भी उन पर आंसू गैस के गले , रबड़ की गोलियां और हल्का लाठी चार्ज किए जाने की खबरें सामने आई है । आज भी हंगामा में कई पुलिसकर्मी और कई किसानों के घायल होने की खबरें सामने आई है । वही हरियाणा के जिन जिलों में इंटरनेट बंद के आदेश जारी किए गए थे , इंटरनेट बंदी का आदेश अब बढ़कर 15 फरवरी की रात 12:00 बजे तक कर दिया गया है । आज का ट्रेन यात्रियों का सफर भी मुश्किलों भरा रहने वाला है क्योंकि किसानों ने ट्रेन रोकने का ऐलान कर दिया है । इसके साथ-साथ हरियाणा सरकार द्वारा जो ड्रोन उड़ा कर आंसू गैस के गले गिराए जा रहे थे आज किसानों ने बसंत पंचमी के अवसर पर पतंग उड़ाकर ड्रोन को वापस भेज दिया ।
///////////////
वह हमारे अन्नदाता है : मधुरा स्वामीनाथन
कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन की बेटी मधुर स्वामीनाथन ने आज सोशल मीडिया पर कहा कि किसानों से अपराधियों जैसा व्यवहार मत करो वह हमारे अन्नदाता है मैंने सुना है कि उनके लिए हरियाणा में जेल तैयार की जा रही है । सरकार को चाहिए अन्नदाताओं से बात करें ना की उन पर गोलियां चलाई जाए ।
///////////००००००
संयुक्त किसान मोर्चा के साथ निहंग भी किसानों के समर्थन में उतरे
किसानों के आंदोलन से फिलहाल अब तक दूरी बनाए हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने भी आज 15 फरवरी से प्रदर्शन की घोषणा कर दी है । जालंधर में की गई मीडिया वार्ता में यह जानकारी दी गई है । कल दोपहर 12:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक प्रदेश के सभी टोल प्लाजा पर किसान बैठेंगे और धरना देंगे इस दौरान सभी टोल प्लाजा टोल फ्री रहेंगे । इसी के साथ-साथ किसानों के समर्थन में गुरुद्वारे के निहंग भी अब समर्थन में सामने आ गए हैं । निहंग संगठन के प्रमुख बाबा रणजीत सिंह ने गुरदासपुर में किसानों के समर्थन का ऐलान किए जाने की घोषणा की । किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जाने को लेकर बाबा ने इसे पूरी तरीके से गैर कानूनी करार दे दिया है ।
+++++++++++++
आंसू गैस के गोले छोड़ने को लेकर पटियाला उपायुक्त ने अंबाला उपयुक्त को लिखा पत्र
अंबाला के शंभू बॉर्डर पर पंजाब एरिया में लगातार किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं । जो कि पंजाब एरिया में ड्रोन भेज कर ऊपर आसमान से डाले जा रहे हैं । अब इसी को लेकर पटियाला उपायुक्त ने अपने समकक्ष अंबाला उपयुक्त को पत्र लिखकर सवाल पूछा है कि क्या आपने इसके लिए परमिशन ली थी । अगर परमिशन नहीं थी तो पंजाब एरिया में आंसू गैस के गोले मत छोड़े ।
/////////////////////
सवाल पर बवाल
हरियाणा पंजाब के बॉर्डर पर पंजाब एरिया में किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जाने को लेकर लिखे गए पटियाला उपायुक्त के पत्र को लेकर अब हरियाणा सरकार ने नाक का सवाल बना लिया है । हरियाणा सरकार के गृहमंत्री ने पंजाब सरकार से सवाल पूछा है कि कोई हमारे पुलिस मुलाजियों को मार कर अगर पंजाब में भाग जाएगा तो क्या हमें उसके लिए परमिशन लेनी पड़ेगी या हम उसको पकड़ने पंजाब नहीं आ सकते हैं क्या यह हिंदुस्तान पाकिस्तान का बॉर्डर है ।
++++++++++++++++
हरियाणा सरकार ड्रोन उड़ा रही तो किसान उड़ा रहे ड्रोन फसाने को पतंग
तू डाल-डाल में पात पात वाली कहावत पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर चरितार्थ होते हुए आज तब नजर आई । जब हरियाणा सरकार ने हरियाणा की सीमा से पंजाब की सीमा में ड्रोन उड़ा कर आंसू गैस के गोले एक बार फिर गिराने की कोशिश की तो किसानों ने भी बसंत पंचमी के त्योहार पर उस ड्रोन को पतंग उड़ाकर फंसा कर गिरने की कोशिश की जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । वीडियो में देखा जा सकता है कि जब ड्रोन हरियाणा से पंजाब की सीमा में आता है तो किसान पतंग उड़ाकर उसको फंसा लेते हैं जिससे कि ड्रोन उससे काफी देर उलझा रहता है और उसे बाद में वापस जाना पड़ता है ।
&&&&&&&&&&&&&&
चढूनी और साक्षी मलिक आए किसानों के समर्थन में
हरियाणा से बॉक्सिंग चैंपियन रह चुकी साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमारा सरकार से आग्रह है कि हमें दोबारा आंदोलन के लिए मजबूर ना करें । हम किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं । वही किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने भी किसानों के समर्थन में खड़े होने की बात रख दी है । और बोले कि यह कोई आतंकवादी नहीं है ना ही यहां पर पाकिस्तान का बॉर्डर है जिस तरीके से आंसू गैस के गोले और गोलियां चलाई जा रही है । हरियाणा सरकार यह सब तत्काल प्रभाव से बंद करें और किसानों के लिए रास्ते खोल दे । ताकि किसान दिल्ली जा सके ।
+++++++++++++++
खनोरी बॉर्डर पर किसानों और पैरा मिलिट्री फोर्स के बीच में हुई झड़प
खनोरी बॉर्डर पर किसानों ने कहा की कुछ किसान पानी पीने के लिए गए थे फोर्स के जवानों को लगा कि शायद वह उन पर हमला करने के लिए आए हैं जिसको लेकर फोर्स के 50-60 जवान डंडे लेकर उनको भागने के लिए आ गए । जिसको लेकर काफी देर हंगामे की स्थिति रही हालांकि किसानों की संख्या बढ़ने पर किसानों ने उन्हें घेर लिया और जवानों के डंडे और हेलमेट छीन लिए ।%%%%%%%%%%%%
किसान कानून का पालन करें हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर
किसान आंदोलन के बीच में हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर किसानों से अपील की है की किसान कानून का पालन करें । उन्होंने बताया 15 जिलों में धारा 144 लागू है सुरक्षा के लिहाज से पैरामिलिट्री फोर्स की 64 कंपनियों और हरियाणा पुलिस की 50 कंपनियां तैनात की गई है कल 13 फरवरी को जो पथराव हुआ था उसमें दो डीसीपी और 24 जवान घायल हुए हैं ।
९९९९९९९९९९९९९९९९९
खनोरी बॉर्डर पर प्लास्टिक की गोलियां भी चली
जींद के खनोरी बॉर्डर पर दिन में एक बार हालात बेकाबू हुए जब पंजाब से पहुंचे किसानों के एक दस्ते ने सड़क पर बिछी हुई किलो को उखाड़ना शुरू किया तो फोर्स के द्वारा वहां पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए । किसानों द्वारा आंसू गैस के गोलों का असर कम करने के लिए उन पर पानी की बौछार करनी शुरू कर दी गई जिसके बाद पुलिस ने प्लास्टिक की गोलियां चलाई । यह गोलियां कुछ किसानों को लगी जिसके बाद वह जख्मी हो गए और भीड़ लगातार उग्र हुई । पुलिस भी इस दौरान भीड़ से बचती हुई नजर आई ।
#######₹₹
इनका मकसद कुछ और है अनिल विच गृहमंत्री हरियाणा
एक तरफ तो किसान दिल्ली जाना चाहते हैं , बात करने के लिए जबकि दिल्ली के मंत्री चंडीगढ़ ही आ रहे हैं बात करने के लिए तो फिर दिक्कत कहां पर आ रही है बात करने की । क्योंकि इन किसानों का मंतव्य दिल्ली में जाकर आतंक मचाना है इसलिए दिल्ली जाना चाहते हैं और बात नहीं करना चाहते वरना मंत्री तो चंडीगढ़ में ही बराबर आकर बात करना चाहते हैं ।
+++++++++((++++++
आज पंजाब में रेल ट्रैक पर भी पड़ेगा असर
भारतीय किसान यूनियन आगरा के नेता जोगिंदर सिंह उग्रहा ने वीडियो जारी कर कहा है कि पंजाब में 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे के बाद से शाम को 4:00 बजे तक रेल गाड़ियों को रोका जाएगा किसान जत्थेबंदिया रेलवे ट्रैक पर बैठ जाएगी और ट्रेन रोंकी जाएंगे जिससे आम मुसाफिरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । अभी तक दिल्ली जाने के लिए रोड मार्ग बाधित था और कल ट्रेन मार्ग भी बाधित होने की संभावना है ।
///////////////////
मध्य प्रदेश में किसान ट्रेन से उतारे गए , दिग्विजय सिंह भड़के
कर्नाटक से एक ट्रेन में एक पूरी बोगी रिजर्व करके कुछ किसान दिल्ली जा रहे थे । जिसकी सूचना मिलने पर मध्य प्रदेश में ट्रेन रोककर उनको उतार लिया गया । जिसको लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि आखिर किस कानून के तहत ऐसा किया गया है । हम रोज अखबारों में देखते हैं मोदी की गारंटी । किसानों के साथ चर्चा हुई थी कि एमएसपी पर कानून बनेगा , लखीमपुर के मंत्री पर कार्रवाई की जाएगी कुछ इस तरह किसानों की मांगे थी मगर क्या गारंटी पूरी हो गई ।
++++++++++++++
नवजोत सिंह सिद्धू की भगवंत मान को सलाह
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भगवंत मन को सोशल मीडिया पर सलाह देते हुए कहा कि पंजाब सरकार पंजाब के क्षेत्र की रक्षा करें और हरियाणा द्वारा हमारी धरती पर शांतिपूर्वक विरोध कर रहे पंजाबियों के साथ हो रहे अन्याय पर बात करें ।
//////////////////
हमारे साथ अन्याय हो रहा हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण: श्रवण सिंह पंढेर किसान नेता
हमारा आंदोलन पूरी तरीके से शांतिपूर्ण चल रहा है । ना तो हमारा मकसद किसी सरकार की बैरिकेडिंग को तोड़ना है ना ही किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना है । संविधान के अनुसार हमें दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने का अधिकार है । हमारे बारे में गलत अफवाह सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है । हम पर खालिस्तान होने का टैग लगाने की कोशिश की जा रही है यह गलत है ।
+++++++++++
किसान नेता राकेश टिकैत ने भी सरकार को ललकारा
संयुक्त किसान मोर्चा ने अब तक किसान आंदोलन से दूरी बना रखी थी मगर हरियाणा पंजाब के बॉर्डर पर हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को रोके जाने और उन पर ड्रोन से आंसू गैस के गले गिराए जाने को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं और पूछा है कि क्या यह आतंकवादी नजर आ रहे हैं यह भारत के ही नागरिक है सरकार तुरंत प्रभाव से रास्ता खोल और इनको दिल्ली जाने दे । उन्होंने 16 तारीख को भारत बंद किए जाने का आह्वान किया है और आम नागरिकों से अपील की है कि अन्नदाताओं के समर्थन में अपने-अपने प्रतिष्ठान स्वत ही बंद रखें ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!