ड्रोन क्यों भेजे के पत्र पर भड़के गब्बर और पूछा क्या यह हिंदुस्तान पाकिस्तान है ?
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की पंजाब सरकार की कार्यप्रणाली पर हैरानी व प्रष्नचिन्ह- पंजाब सरकार ने नोटिस जारी कर कहा कि “हमारी सीमा में ड्रोन न भेजे”, क्या यह हिंदुस्तान-पाकिस्तान बन गया
अमृतसर से जत्थे (किसान) चले तो पंजाब सरकार ने इन्हें रास्ते में क्यों नहीं रोका, क्या यह दिल्ली को दहलाना चाहते है या दोबारा लाल किले पर डांस कर अपमानित करना चाहते हैं – गृह मंत्री अनिल विज
किसानों ने जिनसे दिल्ली में बात करनी है वह सभी मंत्री व अधिकारी चंडीगढ़ आ गए अब दिल्ली किस लिए जाना है, इनका (किसानों) मकसद कुछ और है – अनिल विज
चंडीगढ़, 14 फरवरी – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किसानों के मुद्दे पर पंजाब सरकार के रवैये पर हैरानी जताई है और कहा कि ‘‘उन्हें बहुत बड़ी हैरानी है कि पंजाब सरकार ने नोटिस जारी किया कि “हमारी सीमा में ड्रोन मत भेजो”, क्या यह हिंदुस्तान-पाकिस्तान हो गया। अगर, हमारी पुलिस को मारकर कोई पंजाब में भाग जाएगा तो क्या हम उसके पीछे जाकर उसे पकड़ नहीं सकते’’।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज ने कहा कि ‘‘जब अमृतसर से यह जत्थे (किसान) चले तो पंजाब सरकार ने इन्हें रास्ते में एक भी जगह भी रोकने की कोशिश नहीं की। इसका मतलब तो यह है कि यह दिल्ली को दहलाना चाहते हैं, क्या यह दोबारा चाहते हैं कि दिल्ली के लाल किले में जाकर डांस कर अपमानित किया जाए’’।
वहीं, शंभु बार्डर पर जुटे किसानों पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसान कहते हैं कि हमने दिल्ली जाना है, दिल्ली इन्होंने किस लिए जाना है, जिनसे इन्होंने दिल्ली में बातचीत करनी है जब वह सारे मंत्री व अधिकारी चंडीगढ़ आ गए तो आपने बात नहीं की। इसलिए इनका मकसद कुछ और है।
वहीं, मंगलवार किसानों व पुलिस के बीच हुए पथराव के संबंध में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस के एक डीएसपी व 25 पुलिस कर्मी घायल हुए है और आजतक न्यूज चैनल के एक सीनियर पत्रकार भी घायल हुए हैं।
कांग्रेस ने दस साल में कुछ नहीं किया, अब केवल भड़ाने के लिए बयान देना ठीक नहीं : विज
राहुल गांधी के बयान की उनके गठबंधन की सरकार बनेगी तो किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी के बारे में गृह मंत्री अनिल विज ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि एमएसपी की रिपोर्ट 2004 में आ गई थी तब कांग्रेस की सरकार थी और दस साल तक रही, तब इनकी पार्टी ने क्यों नहीं किया। केवल भड़काने के लिए ऐसे बयान देना ठीक नहीं।
पटियाला डीसी ने लिखा था अंबाला डीसी को पत्र
दरअसल यह सारा विवाद आंसू गैस के गोले छोड़ने को लेकर हुआ है जिसमें आज पटियाला के उपयुक्त ने अपने समकक्ष अंबाला के उपयुक्त को पत्र लिखकर पूछा है कि आपने पंजाब के इलाके में आंसू गैस के गोले क्यों छोड़े हैं क्या आपने इसकी परमिशन ली हुई थी । जिसको लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ले पंजाब सरकार तंज कसा है
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!