वह ट्रैक्टर के आगे हथियार बंद कर ले जाने की बात करें तो क्या हम हाथ जोड़कर जाने दें : मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हरियाणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज पंचकूला में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस सम्मेलन के बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने दोबारा से किसान आंदोलन को लेकर कहा कि आखिर ट्रैक्टर को क्यों ना रोके? मनोहर लाल ने कहा कि किसान ट्रैक्टर पर हथियार बांधकर ले जाने की बात कर रहे हैं तो लॉ एंड ऑर्डर की वजह से ही हमें उन्हें रोकना पड़ रहा है। हम किसी को दिल्ली जाने से नहीं रोक रहे दिल्ली जाने के लिए लोकतांत्रिक रास्ता भी अपनाया जा सकता है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा दिल्ली जाने के लिए ट्रैक्टर से ही क्यों बस और ट्रेन भी बहुत ज्यादा जाता हैं। उनसे भी दिल्ली जाया जा सकता है।
दरअसल मनोहर लाल खट्टर किसानों के उस बयान को कोट कर रहे थे जिसमें किसानों की तरफ से कहा गया था कि हम दिल्ली जाएंगे और दिल्ली जाकर रहेंगे। कोई भी सरकार हमें दिल्ली जाने से रोक नहीं सकती।
वही किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा है की हरियाणा के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इंटरनेट बंद कर आम जनता को परेशान किया जा रहा है। आखिर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग क्यों की जा रही है। अभी तो हम सिर्फ दिल्ली बातचीत के लिए जा रहे हैं। अगर बातचीत का हाल ना निकले तब बैरिकेडिंग करनी चाहिए। दिल्ली वालों का कहना था कि ऐसा लगता है सरकार किसानों को उकसा रही है और उकसाकर माहौल को टकराव वाला बनाकर बातचीत से दूर जाना चाहती है। अगर हालात ऐसे ही बने रहे और खराब होते हैं तो इसकी जिम्मेदारी खुद खट्टर सरकार की होगी किसानों की नहीं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!