21 केस, लाखो के इनाम, आखिर कैसे बन गया 17 साल का छोरा गैंगस्टर?
पिछले दिनों हरियाणा में दो हलवाइयों की दुकान पर 15 दिन के अंदर गोलियां चलवा कर रंगदारी की मांग की गई । रंगदारी की मांग करने का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ हरियाणा में बदमाशी वाले क्षेत्र में अपनी पैठ बनाना नजर आ रहा है । और यह रंगदारी मांगने वाला युवक हरियाणा का मात्र 17 साल का छोरा है । तो आखिर सवाल इस बात का है कि एक 17 साल का छोरा कैसे और क्यों रंगदारी करने उतर पड़ा ।
17 का हरयाणवी छोरा बन गया गैंगस्टर ? आखिर कौन है यह इसकी क्या है पहचान !!!
खबर का टाइटल ही पढ़कर आपको हैरानी रही हो रही होगी कि आखिर कैसे एक 17 साल का नाबालिक छोरा इतना बड़ा गैंगस्टर हो गया । आखिर क्या वजह रही होगी कि जिस उम्र में हाथ में कलम होती है उस उम्र में हिमांशु के ऊपर 21 केस और 1 लाख तक का इनाम है।हिमांशु के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधडी, जालसाजी, आपराधिक षडयंत्र, अवैध हथियार आदि के मामले दर्ज हैं। हिमांशु रोहतक के रिटौली का रहने वाला है। 17 की उम्र तक वह एक साधारण छात्र था, पढ़ाई के दौरान फायरिंग करने पर उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ। हालाकि हिमांशु तब नाबालिक था और इसलिए उसे सुधार केंद्र में सुधारने के लिए भेज दिया गया, पर वो वहां से भाग निकला और उसके बाद कभी पुलिस के हाथ नहीं आया।
उसके बाद एक के बाद एक केस उसके नाम पर दर्ज होते रहें। NIA ने भी दो बार रेड की पर हिमांशु हाथ नहीं आया। जांच एजेसी के मुताबिक हिमांशु भाऊ बंबीहा गैंग के सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है। इसके बाद रोहतक के सांपला में सीताराम हलवाई शॉप पर फायरिंग कराई। वहां पर्चा फेंक 1 करोड़ की रंगदारी मांगी। 19 साल के इस गैंगस्टर के क्राइम के चलते दिल्ली से न्यूयॉर्क तक सनसनी मच गई है। वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी की हिट लिस्ट में है। इंटरपोल उसके रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुका है। उस पर लाखो के इनाम हैं। इस सबके बावजूद अभी तक कोई भी उसको छू नहीं सका है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में बैठे वह हरियाणा में अपने खास गुर्गों के जरिए रंगदारी का नेटवर्क चला रहा है। इसके अलावा वह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके राइट हैंड गोल्डी बराड़ से सीधी टक्कर ले रहा है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!