मेयर चुनाव के विवाद को लेकर गठबंधन उम्मीदवारों का दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम के साथ सियासी पारा भी बढ़ने लगा है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल पूरी सक्रियता से दिल्ली की जनता के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए विरोधी दलों की खामियों को उजागर करने में लगी हुई है । इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी , चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव में धांधली को लेकर शुक्रवार 2 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय का घेराव कर बड़े स्तर विरोध प्रदर्शन करने जा रही है, तो वहीं बीजेपी नेता भी आज केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर आप के मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे.बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर चंडीगढ़ मेयर का चुनाव कदाचार और धांधली के जरिये जीत दर्ज करने का आरोप लगा रही है. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ एक विशाल विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. जिसमें दिल्ली ही नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा के समर्थक भी हजारों की संख्या में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की अगुवाई में बीजेपी मुख्यालय का घेराव और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.चूंकि दिल्ली पुलिस ने इस प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है, इसलिए पंजाब और हरियाणा से आ रहे आप के समर्थकों को रोकने के लिए दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दी गयी है. बॉर्डर पर सुरक्षा के लिए 400 से ज्यादा दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की की तैनाती की गई है. वहीं जबरन दिल्ली में आप समर्थकों के प्रवेश और व्यवधान को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा कर चार स्तरीय सुरक्षा जांच के साथ सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!