चोरी तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी – क्या यही है भाजपा का रामराज्य – प्रेम गर्ग
प्रेम गर्ग ने बीजेपी नेताओं को दिया कहीं पर भी बेहस्का चैलेंज
क्या मल्होत्रा ने भी अनिल मसीह का चश्मा पहन लिया, जिससे उन्हें चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी नजर आयी ?
चंडीगढ़ ,
भाजपा की चोरी और ऊपर से सीनाजोरी की हद तो तब हुई जब शरेआम प्रेस कांफ्रेंस करके भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा ने कहा कि चुनाव पारदर्शिता से हुए हैं।
सारी दुनिया ने वायरल वीडियो के जरिए चुनाव का सच अपनी आंखों से देखा है, कि कैसे अनिल मसीह एक एक करके आठ बैलट पत्रों पर टिक लगा रहे है।लेकिन शायद मल्होत्रा जी ने अनिल मसीह का चश्मा पहना लिया, जिसमें उन्हें सब कुछ साफ पाक दिखा।
चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के पूर्व कन्वीनर प्रेम गर्ग ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष या फिर किसी भी भाजपा नेता को चैलेंज किया कि उनके साथ लाइव डिबेट पर कहीं भी मेयर चुनाव पर बहस कर लें व अपने आप को सच साबित कर लें। प्रेम गर्ग का कहना है कि भाजपा वाले एक ओर राम राज्य की बात करते हैं दूसरी और चोरी के साथ साथ सीनाजोरी करते हैं। लेकिन भारत की जनता को अब यह भ्रमित नहीं कर पाएंगे और जल्द ही लोकसभा के चुनाव में प्रभु राम की ही मार भाजपा पर पड़ने वाली है। आज अगर चंडीगढ़ की जनता से निष्पक्ष सर्वे किया जाता है तो शत प्रतिशत लोग ये मानेंगे कि घपला हुआ है और ये घपला भाजपा ने किया है।
आज एक और वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक एक करके आठ बैलट पेपरों पर अनिल मसीह निशान लगा रहे हैं। लगता है चुनाव में पारदर्शिता का दावा करके बेशर्मी कि सब हदें पार कि जा रही हैं।
गर्ग का ये भी कहना है की जब हमारे सभी पार्षदों की अच्छे से तलाशी ले ली गई थी, ताकि वो कोई पेन, पेंसिल, घड़ी या मोबाइल अपने साथ ना ले जायें, तब पदासीन अधिकारी ये कैसे कह सकते हैं की पार्षदों ने टिक लगाये थे। बिना पेन या पेंसिल के टिक कैसे लग गये।
क्या कहा था बीजेपी अद्याश ने
गौर तलब है कि कल मेयर चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर 33 कार्यालय कमलम में भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ ईकाई के अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों पर ही आरोप लगाए थे उनका कहना था कि वोट क्रॉस तो खुद गठबंधन के पार्षदों ने किए हैं प्रेजेंटिंग ऑफिसर तो निर्दोष है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!