रामराज्य का पहला चुनाव : इस बार विवाद में मशीन नहीं मशीह
मेयर चुनाव एक बार फिर कोर्ट की दहलीज पर
गठबंधन को झटका गए थे स्टे के लिए मगर प्रशासन को मिली 15 दिन की मोहलत
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुए उलटफेर पर गठबंधन उम्मीदवार कुलदीप टीटा कल ही मामले को लेकर कोर्ट में इस उम्मीद के साथ पहुंच गए थे , कि न्यायालय के द्वारा तत्काल ही इस चुनाव परिणाम पर रोक लगा दी जाएगी । मगर ऐसा हुआ नहीं उल्टा न्यायालय के द्वारा प्रशासन को 15 दिन का वक्त दिया गया है अपना जवाब दाखिल करने के लिए । कोर्ट में टीटा के वकील ने कहा की चुनाव में जानबूझकर उलटफेर की गई है । भाजपा के पास 16 वोट थे और आम आदमी पार्टी के पास 20 जिसमे की प्रेसिडिंग ऑफिसर अनिल मसीह ने बड़ी चालाकी से आम आदमी पार्टी के 8 वोटो को अमान्य करार करते हुए भारतीय जनता पार्टी को जिताया । गठबंधन उम्मीदवार कुलदीप टीटा ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कोर्ट से चुनाव रद्द करने और दुबारा से चुनाव कराने की मांग की थी । जिस पर आज कोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट द्वारा प्रशासन को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया है ।
चंडीगढ़ नगर निगम के बाहर गठबंधन के नेता और पार्षद ने किया जम कर हंगामा:
मेयर चुनाव के अगले दिन चुनाव में हुई हेराफेरी से नाराज आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया। उनका कहना था की अगर मेयर चुनाव में नियम कायदों को प्रेडिडिंग ऑफिसर ने ताक पर रख दिया । ना ही हमें ये दिखाया गया की हमारे वोट किस कारण से अवैध करार दिए ना ही हमें ये बताया गया की किसके कितने वोट हैं और नहीं ये बताया गया की किसके वोट को अवैध करार दिया गया। मशीह के लगाए गए आरोपों पर उन्होंने ये भी कहा की हम साधारण लोग हैं हम क्या धमकी देंगे और क्यों धमकी देंगे। उन्होंने कहा की हम यह बस अपना हक मांगने आए हैं। हमने साफ सुथरी राजनीति की, किसी भी काउंसलर ने कोई वोट क्रॉस नहीं किया पर जब इन्होंने देखा की ये हार चुके हैं तो इन्होंने एक बैठक की जिसमे की किरण खेर भी शमिल थी उसके बाद सरेआम इन्होंने हमारे पर्चो पर पेन की स्याही लगा कर उन्हें अवैध करार दिया । जिसके वीडियो आज की तारीख में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और पूरे हिंदुस्तान में चंडीगढ़ के मेयर चुनाव की चर्चा हो रही है ।
मेयर के चुनाव में भी धांधली तो देश में क्या होगा – अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने इस जीत को बेईमानी करार देते हुए कहा, ‘चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है। यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है।
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये है भाजपा का रामराज्य – पवन बंसल
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोषाध्यक्ष व पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल ने भारतीय जनता पार्टी की जीत को खुलेआम चोरी बताते हुए कहा की अगर कोई भी चीज इनके हक में नहीं आता तो ये हर संभव कोशिश कर के उसे अपने हक में लेते हैं। इतने सरेआम बेशर्मी के साथ इन्होंने जो कल किया और इनके लोग टेलीविजन पर जाके बोल रहे हैं की हम ( गठबंधन के लोग ) मगरमच्छ के आसू बहा रहे हैं, ये कौन सी नैतिकता की बात करते हैं। चार दिन पहले राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हुई है और ये राम राज्य है इनका? ये सब करने के बाद भी ये खुद को उपर दिखा रहे हैं और हमें चोर बता रहे हैं । उन्होंने ने ये भी कहा की हम कोर्ट में FIR करेंगे और हमें कोर्ट से ये उम्मीद है की कोर्ट इस चुनाव को रद्द करेगी।
सेक्टर 17 पुलिस स्टेशन के बाहर जमकर हुआ हंगामा
सेक्टर 17 पुलिस स्टेशन के बाहर आज गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और बीजेपी मुर्दाबाद बीजेपी हाय हाय के नारे लगाए । कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की पूरी तैयारी थी और पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्सेस भी लगाए गए थे । लगभग 40 मिनट तक हंगामा होने के बाद पुलिस ने गठबंधन के बड़े नेताओं को अंदर जाने दिया और वहां पर गठबंधन नेताओं ने अपनी शिकायत पुलिस को दी ।
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दिल्ली में करेंगे रैली संसद में भी उठेगा चंडीगढ़ मेयर चुनाव का मुद्दा
ऐसी जानकारी मिल रही है कि अगले कुछ ही दिनों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , दिल्ली में गठबंधन के नेताओं के साथ एक संयुक्त रैली कर सकते हैं जिसमें चंडीगढ़ मेयर चुनाव के साथ-साथ और भी कई मुद्दे जनता को बताए जाएंगे कि किस तरीके से भारतीय जनता पार्टी लोगों की आंखों में धूल झोंक कर अपनी सरकार चल रही है इसके साथ-साथ चंडीगढ़ मेयर का मुद्दा संसद में भी उठाए जाने की संभावना से आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इनकार नहीं किया है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!