मेयर चुनाव कोर्ट में : कोर्ट ने प्रशासन को 14 दिन का दिया समय जवाब करो दाखिल
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुए उलटफेर को लेकर गठबंधन उम्मीदवार कुलदीप टीटा बीते कल कोर्ट में पहुंच गए । उनका कहना है की चुनाव में बेईमानी की गई है । भाजपा के पास 16 वोट थे और गठबंधन उम्मीदवार के पास 20 वोट थे । जिसमे की Presiding officer अनिल मसीह ने बड़ी चालाकी से आम आदमी पार्टी के 8 वोटो को अमान्य करार करते हुए भारतीय जनता पार्टी को जिताया। गठबंधन उम्मीदवार कुलदीप टीटा ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कोर्ट से चुनाव रद्द करने और दुबारा से चुनाव कराने की मांग की है। जिसमे कोर्ट ने प्रशासन को 14 दिनों का समय जवाब दाखिल करने के लिए दिया है।
चंडीगढ़ नगर निगम के बाहर गठबंधन के नेताओं और पार्षदों ने किया जम के हंगामा
मेयर चुनाव के ठीक दूसरे दिन चुनाव में हुए हेराफेरी से नाराज गठबंधन के नेताओ और पार्षदों वा कार्यकर्ताओं ने जम के हंगामा किया। उनका कहना है की अगर चुनाव हो रही है तो नियम कायदे से होने चाहिए, ना ही हमें ये दिखाया गया की हमारे वोट किस कारण से अवैध करार दिए ना ही हमें ये बताया गया की किसके कितने वोट हैं और नहीं ये बताया गया की किसके वोट को अवैध करार दिया गया।
एक सवाल के जवाब में ( जिसमे अनिल मसीह ने कल कहा था के मुझे धमकियां मिल रही है ) ,, गठबंधन के नेताओ ने कहा की हम साधारण लोग हैं हम क्या धमकी देंगे और क्यों धमकी देंगे। उन्होंने कहा की हम यहां बस अपना हक मांगने आए हैं। हमने साफ सुथरी राजनीति की, किसी भी काउंसलर ने कोई वोट क्रॉस नहीं किया पर जब इन्होंने देखा की ये हार चुके हैं तो इन्होंने एक बैठक की जिसमे की किरण खेर भी शमिल थी उसके बाद सरेआम इन्होंने हमारे पर्चो पर स्याही लगा कर उन्हें अवैध करार दिया
मेयर के चुनाव में भी धांधली तो देश में क्या होगा – अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने इस जीत को बेईमानी करार देते हुए कहा, ‘चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंता का विषय है ।
सेक्टर 17 पुलिस स्टेशन के बाहर जमकर हंगामा
चंडीगढ़ सेक्टर 17 पुलिस स्टेशन के बाहर गठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर हंगामा काटा गया और मोदी सरकार हाय हाय के नारे लगाए गए । यहां पर प्रशासन की तरफ से पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई थी मगर गठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ताओं के कम संख्या में पहुंचने के कारण वह लोग एक तरफ खड़े ही रहे और पुलिस नहीं मोर्चा संभाल रखा । पुलिस के साथ गठबंधन के कार्यकर्ताओं की लगभग 20 मिनट जेम गामी बनी रही उसके बाद में पुलिस ने कुछ चुनिंदा लोगों को थाने में अपनी शिकायत देने जाने के लिए रास्ता दे दिया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!