10 लाख महिलाएं गायब ,कहां पर हैं यह अलका लांबा ने बीजेपी से पूछा सवाल
NCRB का बताया आंकड़ा
कांग्रेस की महिला अध्यक्ष अलका लांबा ने एनसीआरबी के हवाले से एक बड़ा सनसनी खेत खुलासा किया है और बीजेपी सरकार से सवाल पूछा है हल्का लंबा ने कहा कि 2019 से 2021 के बीच में 10 लाख महिलाएं लापता हो गई और इनमें से ज्यादातर महिलाएं भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से संबंधित है । भाजपा बताएं की कहां गई है यह सारी महिलाएं ।
अलका लांबा ने जो सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा वह यह है ।
NCRB के आंकड़ों के अनुसार 2019 से 2021 के बीच, देश में 10 लाख बहने लापता हो गईं, जिसमें सबसे ज़्यादा संख्या भाजपा शासित मप्र और महाराष्ट्र की है।
भाजपा सरकार बताए कि कहां हैं हमारी यह 10 लाख बहने??
हम भारत जोड़ो न्याय यात्रा में इन सभी परिवारों को आमंत्रित करेंगे ताकि उनके साथ हुए अन्याय के बारे में देश को पता चल सके और राहुल गांधी जी द्वारा प्रस्तुत ‘न्याय के 5 स्तंभ’ में से एक ‘नारी-न्याय’, इन परिवारों को मिले।
भाजपा का ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा खोखला साबित हुआ है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!