बंदर का रूप धरकर हनुमान जी पहुंचे श्री राम का दर्शन करने तीर्थ बोर्ड ने शेयर किया वाकया
आज श्री रामजन्मभूमि मंदिर में हुई एक सुंदर घटना का वर्णन:
अभी मात्र 2 दिन ही बीते हैं जब अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ है । और आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ बोर्ड की तरफ से सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक घटना का वर्णन किया गया है , जिसमें बताया गया है कि बंदर का रूप धरकर हनुमान जी स्वयं पहुंचे हैं प्रभु श्री राम का दर्शन करने
आज सायंकाल लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के
पास तक पहुंचा। बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा, वे बन्दर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं यह बन्दर उत्सव मूर्ति को जमीन पर न गिरा दे। परन्तु जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की ओर दौड़े, वैसे ही बंदर शांतभाव से भागते हुए उत्तरी द्वार की ओर गया। द्वार बंद होने के कारण पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और दर्शनार्थियों के बीच में से होता हुआ, बिना किसी को कष्ट पहुंचाए पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया।
सुरक्षाकर्मी कहते हैं कि ये हमारे लिए ऐसा ही है, मानो स्वयं हनुमान जी रामलला के दर्शन करने आये हों।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!