प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपना व्रत तोड़ा ,बोले अब राघव टेंट मे ना जायेंगे
अयोध्या धाम में भगवान श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है । मनमोहन मूर्ति के स्वरूप में प्रभु विराजमान हो चुके हैं । प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होने के पहले मंत्रोच्चार के साथ आज रामलाल को जगाया गया । इसके बाद वैदिक मंत्रों के साथ मंगलाचरण हुआ । 50 से ज्यादा वाद्य यंत्रों की मंगल ध्वनि के साथ रामलाला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हुआ । और विधि विधान के साथ पूजा पाठ होने के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 देनी कठिन व्रत उत्सव भी संपन्न हुआ ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राण प्रतिष्ठा करने के साथ ही श्रीराम के विग्रह दर्शन की आरती के साथ पूजा संपन्न हुई । प्रधानमंत्री के साथ में गर्भ ग्रह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सर संघचालक डॉ मोहन भागवत , उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे । मंदिर के गर्भ ग्रह में पहुंचने के पहले मोदी भगवान राम के लिए चांदी का छत्र भी लेकर आए थे । हिंदू धर्म की रीति के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए मोदी ने संकल्प लिया , हाथ में गंगाजल का आचमन लेकर अपने आपको पवित्र किया । इसके बाद पूजा कार्य आरंभ हुआ प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाथ से शलाका खेचा । विद्वानों के मंत्रउच्चार के साथ ही मोदी ने श्री राम लला के चरणों में जल ,अक्षत , पुष्प चढ़ाएं । इसके बाद नवेद्य लगाकर पूरे विधि विधान से आरती के साथ पूजा संपन्न की फिर प्रभु रामलला को साष्टांग प्रणाम किया और मौजूद सभी संतों का आशीर्वाद लिया ।
कैसा था आज का रामलला का श्रृंगार
आज रामलाल का जो श्रृंगार किया गया था उसमें रतन जनित मुकुट हिले माणिक्य का टीका स्वर्ण कुंडल माणिक्य मोती की कंठी पांच नदियों का रत्न जड़ित हर लाल अंग वस्त्र दुपट्टा सोने के धनुष बाण पैरों में चांदी की पैजानिया पीतांबर वस्त्र दो लटकन वाली स्वर्ण करधनी हीरे जड़ित कंगन राजसी हार शामिल था ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!