भारी विरोध के बाद AIIMS बंदी का फैसला वापस
22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंस ( AIIMS) की आधा दिन की बंदी भारी विरोध के बाद वापस ले ली गई है । बीते कल ही एक तुगलक की फरमान जारी कर दिया गया था जिसमें बताया गया था कि एम्स जैसा संस्थान जिसकी ओपीडी भी दोपहर तक बंद रहेगी हालांकि इमरजेंसी सेवाएं चलते रहने का आदेश जारी किया गया था ।
लोगों ने इस फैसले का भारी विरोध किया और सोशल मीडिया पर ही लिखने लगे थे क्या अब बीमार भी समय देखकर होंगे । या फिर कोई व्यक्ति अगर बीमार हो जाता है तो क्या उसे 2:30 बजे तक का इंतजार करना पड़ेगा ।
हमने तो अपनी रिपोर्टर को सिर्फ जानकारी के करने के लिए श्मशान घाट तक भेज दिया था कि कहीं शमशान घाट तो ढाई बजे तक के लिए बंद नहीं कर दिए गए हैं । मगर पता चला कि शमशान घाट में किसी प्रकार की कोई भी बंदी नहीं है यानी कि आप मरना चाहे तो आराम से मर सकते हैं ।
अब जानकारी मिल रही है कि भारी विरोध के बाद सरकार ने एम्स को बंद करने का फैसला वापस ले लिया है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!