दुकान का शीशा काटकर ₹9 लाख हुए चोरी , पुलिस जांच में जुटी
चंडीगढ़ मनीमाजरा स्थित मोटर मार्केट में एक दुकान का शीशा काटकर कोई शातिर ₹900000 चोरी करके लेकर चला गया जबकि इस जगह पर 75000 और रखे हुए थे उन पर शायद शातिर व्यक्ति की नजर नहीं पड़ी या उसका इरादा सिर्फ ₹900000 का बैग लेकर जाने का ही रहा होगा ।
मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के मणिमाजरा मोटर मार्केट में स्थित माया मोटर के मालिक सूरज प्रकाश ने बताया कि बीती शाम को जब अपने घर गए थे तो दुकान का ताला लगा रहा है सब लगा करके दुकान के गले में दुकान की दुकानदारी के अलावा कुछ इधर-उधर से भी पैसे आए थे वह कुल मिलाकर ₹900000 के आसपास थे वह रखे हुए थे । रात की लगभग 12:30 से 1:00 बजे के बीच में किसी शातिर व्यक्ति ने दुकान का छोटा शटर का ताला कट करके पीछे लगे शीशे को काटा और उसके बाद में अंदर घुसकर₹900000 वाला बैग लेकर चला गया है । जबकि इस जगह पर 75000 और भी रखे हुए थे उसे पर हाथ भी नहीं लगाया ना ही दुकान से और किसी प्रकार का सामान चोरी हुआ है ।
मौके पर मनीमाजरा थाने की पुलिस के साथ-साथ फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी पहुंचे हुए थे जिन्होंने मौके के फिंगरप्रिंट्स ले लिए हैं और अब इस मामले को लेकर जांच जारी है । इस पूरे मामले में पुलिस को दुकान मालिक के किसी करीबी का हाथ होने का शक है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!