राष्ट्रध्वज से ज्यादा बिक रहा रामध्वज , ऐसा पहली बार
राम ध्वज ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड
22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह चरम पर है । देश का शायद ही कोई कोना ऐसा बचा हो , जिस जगह पर भगवान राम के नाम की धुन ना बज रही हो । 22 जनवरी के बाद ठीक चार दिन बाद 26 जनवरी आने वाली है , और हर साल 26 जनवरी पर लोग राष्ट्र के प्रति प्रेम दिखाते हुए राष्ट्रध्वज खरीदने हैं और अपने घर पर या दफ्तर में लगा करके राष्ट्र के सम्मान में झंडा रोहण करते हैं । और फिर सलामी दे कर मिठाइयां बांटते हैं । मगर गणतंत्र दिवस के ठीक पहले लोगों में उत्साह इस बार राम ध्वज खरीदने को लेकर ज्यादा दिख रहा है ।
1947 के बाद पहली बार रामध्वज ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड
15 अगस्त 1947 को जब देश आजाद हुआ था तब से लेकर आज तक हर साल लगभग 30 लाख के आसपास भारत का राष्ट्रध्वज बिकता हैं । और शायद ही कोई दूसरा ध्वज पूरे साल में इतनी बिक्री कर पता हो । मगर यह पहली बार है कि पूरे हिंदुस्तान में पिछले चार दिनों के अंदर लगभग 20 करोड़ के आसपास रामध्वज लोगों के घरों में प्रतिष्ठानों में शॉपिंग मॉल में लहरा रहे हैं ।कहने का अभिप्राय यह है की पहली बार भारत में बिक्री के मामले में राम ध्वज ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है ।
2022 में भाजपा एवं मोदी सरकार का कार्यक्रम था हर घर तिरंगा
2022 के स्वतंत्रता दिवस के पहले भाजपा एवं मोदी सरकार हर घर तिरंगा कार्यक्रम लेकर आई थी जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं को और प्रशासनिक अधिकारियों को हर घर तिरंगा अभियान में लगाया गया था और टारगेट यह था कि हर घर पर तिरंगा लहराना चाहिए मगर उसे अभियान मैं सरकारी मशीनरी होने के बावजूद हर घर पर तिरंगा नहीं लहराया जा सका था और इस बार सरकारी मशीनरी बिल्कुल भी नहीं है लेकिन फिर भी हर घर पर श्री राम ध्वज लहराता हुआ नजर आ रहा है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!