तीर्थ क्षेत्र के कई भोजनालय शुरू ,कोई भूखा नही रहेगा
अयोध्या से केशव माहेश्वरी
तीर्थ क्षेत्र के कई भोजनालय शुरू ,कोई भूखा नही रहेगा
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की देख रेख में संचालित होने वाले तकरीबन तीस भोजनालयों में से अधिकांश प्रारंभ हो गये हैं।
इन भोजनालयों की व्यवस्था ट्रस्ट की ओर से विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज और विद्या भारती के चिंतामणि सिंह देख रहे हैं। श्री सिंह ने बताया कि अधिकांश भोजनालय शुरू हो गये हैं। सभी में चाय बिस्किट का भी इंतजाम है। इसके अलावा पांच स्थानों पर केवल चाय स्नैक्स की व्यवस्था है। दोनो पदाधिकारियों के अनुसार जालपा मंदिर, रानोपाली, संतोषी अखाड़ा, गोपाल महाराज के मंदिर में,स्टेट बैंक के पास, रामसेवकपुरम, कारसेवकपुरम के सामने, रामकथा संग्रहालय, हनुमान गुफा, नया बस अड्डा, भवदीय विद्यालय, उदासीन अखाड़ा, लंगड़वीर चौराहा, चारधाम छावनी, अशर्फी भवन चौराहा, गोलाघाट मंदिर,विजय भक्तमाल आश्रम,दशरथ महल, रंग महल आदि स्थानों पर भोजन शुरू हो गया है।इन सभी भोजनालयों में खाना बनाने, परोसने खिलाने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता लगे हैं। चिंतामणि ने बताया कि आज से सभी भोजनालयों में पूरी क्षमता से काम शुरू हो जाएगा।किसी भी श्रद्धालु को अयोध्या धाम में भूखा नहीं रहना होगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!