सावधान : भगवान राम के नाम पर किए जा रहे हैं फर्जी दावे
सावधान सावधान सावधान
भगवान राम के नाम पर किए जा रहे हैं फर्जी दावे
कहीं मिल रहे वीआईपी पास , तो कहीं पर दावा की 22 जनवरी को हो रहा 500 का नया नोट जारी जिस पर होगी भगवान राम की फोटो , तो ऑनलाइन सेलिंग कंपनी अमेजन पर तो बिक रहा राम लड्डू , राम पेडा , राम घी जैसी अनेक वस्तुएं
खोलते हैं एक-एक दावे की पोल
पहला दावा : वीआईपी पास
भारत एक ऐसा देश है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी नया होता है तो वह वायरल होने लगता है । और जैसे ही कोई चीज वायरल होती है तक ठग गिरोह भी सक्रिय हो जाते हैं और आपकी जब को काटने का तरीका ढूंढ लेते हैं । कुछ ऐसा ही 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भी हो रहा है । जहां सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है इस मैसेज में शुभकामना संदेश तो लिखा ही है उसी के साथ 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम के लिए वीआईपी पास के लिए एक लिंक भी दिया जा रहा है । इसी मैसेज में लिखा गया है कि इस लिंक को अपने फोन पर डाउनलोड करें और फ्री वीआईपी पास पाएं । ऐप डाउनलोड करते ही वीआईपी पास मिलेगा या नहीं मिलेगा इसकी तो गारंटी नहीं है , मगर आपके खाते से आपकी गाढ़ी कमाई जरूर गायब हो जाएगी इस बात की गारंटी पूरी है । क्योंकि 22 जनवरी 2024 के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ बोर्ड के द्वारा सिर्फ भारत के डिग्निटरीज सदस्यों को ही कार्यक्रम के पास जारी किए जा रहे हैं बाकी किसी व्यक्ति के लिए वीआईपी पास उपलब्ध नहीं है । यानी यह दावा पूरी तरीके से फर्जी है ।
दूसरा दावा : 22 जनवरी को मोदी सरकार 500 का नया नोट करेगी ,जारी जिस पर होगा भगवान राम का फोटो
सोशल मीडिया पर 22 जनवरी को 500 का नया नोट जारी किए जाने की खबर ही नहीं वायरल हो रही है , बल्कि नोट भी जारी कर दिया गया है । इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 500 के नोट में लाल किले की जगह पर राम मंदिर की फोटो लगाई जाएगी । वहीं कई सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 22 जनवरी को जारी होने वाले नए 500 के नोट में भगवान राम की फोटो लगाई जा रही है । इस तरीके की पोस्ट आपको सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक , इंस्टाग्राम , एक्स पर मिल जाएगी ।
खबरी प्रसाद अखबार की टीम ने वायरल हो रहे दावों की पड़ताल की । सबसे पहले हमने रिजर्व बैंक आफ इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला जहां पर हमें ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मिली जिसमें 22 जनवरी को 500 के नए नोट जारी करने की बात की जा रही हो । आपको बता दें देश में नया नोट जारी करने की अथॉरिटी सिर्फ और सिर्फ रिजर्व बैंक आफ इंडिया है दूसरी कोई भी भारत में नए नोट जारी करने के अथॉरिटी नहीं है । तो निश्चित तौर पर सोशल मीडिया पर यह दावा पूरी तरह भ्रामक है और खबरी प्रसाद अखबार की पड़ताल में यह खारिज हो जाता है ।
तीसरा दावा : ऑनलाइन कंपनी अमेजन पर भगवान राम के नाम से अनेक मिठाइयां उपलब्ध
ऑनलाइन कंपनी अमेजन पर भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या से संबंधित अनेक तरह की मिठाइयां उपलब्ध है । जैसे श्री राम लड्डू , राम बर्फी , राम पेडा , राम घी , अयोध्या प्रसाद देसी गाय मिल्क पेडा , इत्यादि उपलब्ध है और धड़ल्ले से इनके आर्डर लिए जा रहे हैं । जबकि हकीकत इनसे कोसों दूर है ना तो यह प्रोडक्ट अयोध्या से संबंधित है । इनको ऑनलाइन सेलर सिर्फ और सिर्फ नाम लगाकर बेच रहे हैं ऐसी शिकायत कॉन्फ़िगरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटक्शन अथॉरिटी सीसीपीए को दी गई है जिसके आधार पर सीसीपीए ने अमेजॉन को नोटिस जारी किया है और 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है । वही अमेजॉन ने मीडिया को जारी किए गए पत्र में बताया कि उनको सीसीपीए की तरफ से नोटिस प्राप्त हुआ है , जिसमे कुछ सेलर्स अमेजॉन प्लेटफार्म पर गलत दावे के साथ प्रोडक्ट बेच रहे हैं । हम उनकी जांच कर रहे हैं और अपनी पॉलिसी के मुताबिक इन सेलर्स के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही भी कर रहे हैं ।
यह तो सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ दावों की एक नजीर है । जरूरत आपको और हमको सावधान रहने की है । क्योंकि ठगी का यह गिरोह बहुत शातिर होता है , हमारी और आपकी धार्मिक भावनाओं को भड़काकर अपनी जेब भरने का काम करता है । सिर्फ आपकी जरा सी सावधानी ही आपकी जेब काटने से आपको बचा सकती है ।
अगर आपको हमारी यह खबर अच्छी लगी है तो इसे दूसरों तक भी शेयर करें ताकि दूसरों को भी पता चल सके कि सोशल मीडिया पर किस तरीके के फ्रॉड किए जा रहे हैं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!