मेयर चुनाव के लिए प्रशासन को देनी होगी नई तारीख : पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट
भाजपा को लग सकता है झटका , इसी महीने हो सकते हैं मेयर के चुनाव
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर गहमागहमी बरकरार है । जहां 18 जनवरी को मेयर चुनाव को लेकर काफी हंगामा हुआ और आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ प्रशासन के मेयर चुनाव टाले जाने के फैसले को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती दे डाली थी । उस पर हाईकोर्ट के द्वारा 23 जनवरी को सुनवाई की तारीख निर्धारित की गई थी ।
वही पर आम आदमी पार्टी के पार्षद की तरफ से प्रशासन के 6 फरवरी को मेयर चुनाव कराए जाने के फैसले को भी पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में चैलेंज कर दिया गया था । जिसको लेकर आज कोर्ट ने कहा है कि 6 फरवरी की तारीख बहुत लंबी है 23 जनवरी को सुनवाई वाले दिन प्रशासन नई तारीख के साथ आए । ताकि जल्दी से जल्दी मेयर चुनाव कराए जा सके ।
High Court in CWP 1350 of 2024 titled Kuldeep Kumar vs Union Territory of Chandigarh and others observed that 06 Feb 2024 is too long a date to postpone election of Mayor in the MC Chandigarh. They have directed the Administration to reconsider the date and suggest fresh date to the Court on 23.01.2023, when the matter will be taken up with another petition CWP 1260 of 2024 filed by same petitioner.
भाजपा को चुनाव जीतने के लिए बनानी होगी नई रणनीति
पहली बार नगर निगम के चुनाव में इंडिया गठबंधन के पास 20 पार्षदों के वोट है और भारतीय जनता पार्टी के पास 15 वोट है । जिसको लेकर इंडिया गठबंधन अपनी जीत के प्रति पूरी तरीके से उत्साहित है । जबकि भाजपा आल्हा कमान का कहना है की जीत हमारी होगी । भाजपा आल्हा कमान कुछ पार्षदों के अंतरात्मा की आवाज व विकासवाद की आवाज को लेकर आश्वस्त है , कि कुछ पार्षद भाजपा को ही वोट करेंगे । और यहीं पर खेल होना है ।
वही आज ही नगर निगम प्रशासन की तरफ से 6 फरवरी को होने वाले मेयर चुनाव को लेकर आनन-फानन में मिनट टू मिनट प्रोग्राम भी जारी कर दिया गया ।
मगर अब सब की निगाहें 23 जनवरी को होने वाली सुनवाई पर लगी हुई है कि 23 जनवरी को कोर्ट में क्या फैसला दिया जाता है ?
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!