बहुमत हासिल करने के लिए बीजेपी को 15 दिन और मिले
हाई कोर्ट की दहलीज पर पहुंचा नगर निगम मेयर चुनाव विवाद
16 जनवरी को ही खबरी प्रशाद अखबार ने बता दिया था कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा साम दाम दंड भेद का करेगी इस्तेमाल
जब ऐसे चुना जाएगा मेयर, तो कैसे होगी शहर की केयर
चेयर का खेल, कौन होगा पास कौन होगा फेल, 6 फरवरी को चलेगा पता
मेयर चुनाव चंडीगढ़ अब नगर निगम की दहलीज से एक कदम आगे बढ़कर हाईकोर्ट की दहलीज पर पहुंच गया है। आज चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव होने थे जिसके लिए सुबह से ही खुफिया इनपुट के आधार पर निगम दफ्तर के आसपास धारा 144 लगा दी गई थी। 300 मीटर दूर से किसी भी गाड़ी को आने जाने नहीं दिया गया । चाहे वह मीडिया कर्मियों की गाड़ी हो या पार्षदों की या फिर किसी भी पार्टी के नेता की सभी को पैदल ही नगर निगम दफ्तर तक पहुंचना पड़ा । मगर हंगामा तब बरपा जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों को नगर निगम में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा जाने नहीं दिया गया। पार्षद चिल्लाते रह गए की नगर निगम का चुनाव है और हमें जाने दिया जाए मगर प्रशासन ने हो हल्ला होने पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को और पार्षदों को बस में बैठाकर थाने ले गई। वही अचानक प्रीसाइडिंग ऑफिसर अनिल मसीह की तबीयत खराब होने से चुनाव होगा या नहीं होगा उहापोह की स्थिति बनी रही। मगर 10:30 बजे के आसपास पार्षदों को मैसेज आ गए कि आज नगर निगम दफ्तर ना आए। मगर शायद प्रीसाइडिंग ऑफिसर की खराब तबीयत की जानकारी भाजपा पार्षदों को पहले से ही थी क्योंकि मेयर चुनाव सुबह 11:00 बजे शुरू होना था और 10:30 बजे तक भाजपा के कोई भी पार्षद नगर निगम दफ्तर तक नहीं पहुंचे थे। जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षद वहां पहुंच चुके थे।
कांग्रेस नेता पवन बंसल ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, आज सुबह 11 बजे चंडीगढ़ मेयर का चुनाव होना था। लेकिन 25 मिनिट पहले चुनाव स्थगित कर दिया। यह भाजपा और चंडीगढ़ प्रशासन की मिलीभगत है। इसके साथ ही भाजपा की चुनाव हारने की बौखलाहट भी साबित हुई है जो मेयर चुनाव जीतने के लिए साम दाम दंड भेद का इस्तेमाल कर रही है। लोकतंत्र में षड्यंत्र रचना ही भाजपा की नीति है। पहले कारपोरेशन के सचिव और अब भाजपा नेता को प्रीसाइडिंग ऑफिसर लगा कर छुट्टी पर भेज दिया ताकि चुनाव को स्थगित करवा के भाजपा को अपनी तिकड़म लड़ाने का मौक़ा मिल जाये। लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया है। #INDIA गठबंधन की निश्चित जीत से घबरा कर भाजपा ने अपनी फ़ितरत ही दिखाई है।
वहीं चुनाव रद्द होने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा चंडीगढ़ नगर निगम पहुंचे और बीजेपी पर जम कर गरजे। चड्ढा बोले कि, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने हार के डर से मेयर चुनाव स्थगित करा दिया क्योंकि आप और कांग्रेस का गठबंधन ये चुनाव 20-15 से जीत रहा है। जहां इंडिया गठबंधन की मजबूती देखकर बीजेपी खुद बीमार हो गई है। वह डरी हुई है क्योंकि इंडिया गठबंधन के पास पूरा बहुमत है। चड्ढा ने कहा कि 35 में से 20 वोट गठबंधन के पास हैं और बीजेपी के पास 14-15 वोट ही हैं। जहां ऐसे में बीजेपी की हालत उस बच्चे जैसी हो रखी है जैसे गली के मैच में आउट होने पर कोई बच्चा बैट लेकर घर भाग जाता है कि नहीं खेलूंगा अब। चड्ढा ने कहा कि, ये तो छोटा सा मेयर चुनाव है जिसने बीजेपी की नींद उड़ा दी है, सोचिए लोकसभा 2024 चुनाव में बीजेपी का क्या होगा?
यह आम आदमी पार्टी की साजिश है कि आज चुनाव रद्द कराया जा रहा है क्योंकि अफ़सर सारे पंजाब के हैं और इल्जाम हमारे ऊपर लगाया जा रहा है। देवेंद्र बबला, उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ ने नगर निगम मेयर चुनाव रद्द होने के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बोले।
मेयर चुनाव के आज अचानक रद्द होने के बाद आम आदमी पार्टी के पार्षद और कांग्रेस के पार्षद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी आवास पहुंचे और उसके बाद मामला पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट की दहलीज पर पहुंच गया। देर शाम को हाईकोर्ट ने सुनवाई की और मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 जनवरी की तारीख मुकर्रर की। वही मेयर चुनाव के लिए चंडीगढ़ प्रशासन के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह की तरफ से 6 फरवरी की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। कोर्ट में चंडीगढ़ प्रशासन का कहना था कि 16 जनवरी को पंजाब पुलिस नगर निगम में घुस गई थी और आज के लिए हमारे पास खुफिया इनपुट था कि हंगामा हो सकता है और चुनाव अधिकारी की तबीयत भी अचानक खराब हो गई जिसकी वजह से चुनाव को टालना पड़ा है।
वहीं देर शाम भारतीय जनता पार्टी में कुछ कांग्रेसियों ने अपनी आस्था जताई और कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। यहां पर भी जब मीडिया कर्मियों ने चंडीगढ़ अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा से सवाल पूछा कि आपके पास नंबर कम है तो बहुमत कैसे हासिल करेंगे तो उनका कहना था कि सारा विश्व भारतीय जनता पार्टी की तरफ देख रहा है तो इनमें से कुछ पार्षद अंतरात्मा की आवाज पर मेयर चुनाव में भाजपा को वोट देंगे और भाजपा का ही मेयर बनेगा। मगर कैसे बनेगा के सवाल पर मल्होत्रा ने बड़ी खूबसूरती से इस सवाल को टाल दिया।
तीन खरे सोने जैसे हीरे की सबको तलाश
15 दिन मिलने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की ऑपरेशन लोटस टीम भी सक्रिय हो चुकी है और उसे इन 15 दिनों के अंदर कम से कम तीन-चार खरे सोने जैसे खरे हीरे तलाश करने हैं। ऑपरेशन लोटस का मतलब होता है की हारी हुई बाजी को किसी भी कीमत पर पलटवाना। यही भारतीय जनता पार्टी का ऑपरेशन लोटस है और पहले भी कई राज्यों में ऑपरेशन लोटस की वजह से भाजपा अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो चुकी है। विश्वत सूत्रों से जानकारी के अनुसार भाजपा ने ऐसे चार “हीरे” की तलाश तो कर ली है, बस अब उन हीरो को खरा बनाने की कवायद की जा रही है। वहीं हीरे की तलाश सिर्फ भाजपा को ही नहीं है हीरे की तलाश तो गठबंधन की टीम भी कर रही है। अलबत्ता यह अलग बात है कि अभी तक उनके हाथ हीरे की पहुंच से दूर तो है ही, उससे भी ज्यादा उनकी कवायद अपने लॉकर में रखे हुए हीरो को बचा कर रखने की भी है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!