चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का ऐलान
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का ऐलान हो गया है। मेइस गठबंधन के बाद मेंयर पद आम आदमी पार्टी के पास रहेगा और डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर पद कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। इसी के साथ ही कांग्रेस की तरफ से मेयर पद के लिए नॉमिनेशन भरने वाले बंटी ने अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया है। यानी अब सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोज सोनकर और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के बीच होगा। जहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के पास इंडिया गठबंधन के 20 वोट होंगे और उधर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पास में सांसद का वोट मिलाकर 14 वोट होंगे। एक वोट शिरोमणि अकाली दल का है जिनके बारे में अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वह चुनाव में वोटिंग करेंगे या वह बहिष्कार करेंगे और करेंगे भी तो किसकी तरफ करेंगे।
मेयर चुनाव में मुकाबला सातवीं पास मनोज सोनकर और 12वीं पास आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के बीच
हालांकि भारतीय जनता पार्टी को भी अपने पार्षदों की हर सेटिंग का डर सता रहा है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पंचकूला PWD रेस्ट हाउस में भेज दिए गए हैं जहां खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उनसे बात कर सकते हैं और किसी से भी बात करने की मनाही की गई है।
पहली बार भारतीय जनता पार्टी को सताया डर
पहली बार भारतीय जनता पार्टी को डर सता रहा है की उसके पार्षद कहीं क्रॉस वोट न कर दें। इसलिए पार्षदों को वोटिंग के लिए पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी की एक भी वोट क्रॉस नहीं होना है चाहिए। वही आम आदमी पार्टी के बड़े नेता ने दावा किया था कि बीजेपी की तरफ से दो वोट क्रॉस होने की संभावना है।
हम लगातार खबरों में अपडेट कर रहे हैं कि पॉलिटिकल ड्रामा का अंत तो 18 तारीख को ही होगा तब पता चलेगा कि मेयर भारतीय जनता पार्टी का बनेगा या इंडिया गठबंधन पहली बार भारतीय जनता पार्टी को पटखनी देने में कामयाब होगा।
यह भी पढ़ें
ब्रह्मा ,विष्णु ,महेश, मिटाएंगे क्लेश : चंडीगढ़ भाजपा को संकट में आई याद
नई परिस्थिति में : अंतरात्मा की आवाज को जगाएगी बीजेपी
पॉलिटिकल ड्रामा : बंटी खराब करेंगे बीजेपी की घंटी
चंडीगढ़ बीजेपी असमंजस में फंसी , शायद इस बार श्रीराम भी ना बचा पाए नाव
यह खेल नहीं आसान , बस इतना समझ लीजिए ,इक कुर्सी का मसला है ,और जीत कर आना है
चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में बड़ा पॉलीटिकल ड्रामा भाजपा के एक पार्षद ने AAP ज्वाइन की
कांग्रेस लड़ेगी चंडीगढ़ मेयर का चुनाव
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!