ब्रह्मा ,विष्णु ,महेश, मिटाएंगे क्लेश : चंडीगढ़ भाजपा को संकट में आई याद
मेयर चुनाव 2024 को लेकर पिछले कई सालों के बाद में भारतीय जनता पार्टी संकट में गिरती हुई नजर आ रही है । क्योंकि लगातार ऐसी खबरें अलग-अलग मीडिया संस्थानों की तरफ से सोशल मीडिया पर तैर रही है कि पहली बार कांग्रेस उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के समर्थन में अपने नामांकन को वापस लेने जा रहे हैं । अब यह बातें कितनी सही है और कितनी झूठ है यह तो नामांकन वापस होने के बाद ही पता चलेगा । मगर अलग-अलग मीडिया संस्थानों की इन बातों को सुनने के बाद में बीजेपी चंडीगढ़ भाजपा नेतृत्व परेशान है । और ऐसी स्थिति में उसे सिर्फ और सिर्फ भगवान का सहारा नजर आ रहा है । और हो भी क्यों ना क्योंकि 22 जनवरी को प्रभु श्री राम खुद 500 वर्षों के बाद अपने महलों में पधार रहे हैं । और भगवान श्री राम को महलों दिलवाले का पूरा का पूरा श्रेय बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को ही जा रहा है । और तो और आजकल तो भजन भी इस तरह से बनने लगे हैं कि जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे । और बीते कल ही चंडीगढ़ भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने हरियाणा मुख्यमंत्री के निवास पर आयोजित भजन संध्या में भाग लेते हुए मन ही मन यह प्रार्थना जरूर की होगी की प्रभु आप तो घट-घट के वासी हो , संकट की घड़ी आन पड़ी है , जब भी धरती पर कोई संकट आया है आपने उस घड़ी में हमेशा ब्रह्मा विष्णु और महेश को संकट से निकालने के लिए भेजा है । तो कुछ ऐसी कृपा इस बार भी करो प्रभु , की ब्रह्मा ,विष्णु और महेश मुझे इस संकट से निकाल दे ।
चंडीगढ़ भाजपा में मौजूद है यह तीनों राजनीतिक रूप मे
चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी में भी ऐसे नेता मौजूद हैं , जो इस संकट भरी परिस्थिति में ब्रह्मा विष्णु और महेश की भूमिका निभा सकते हैं । क्योंकि ब्रह्मा जी हमेशा शांत रहते हैं , विष्णु जी चपलता के प्रतीक तो भगवान महेश गुस्से के प्रतीक है । और भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की अपने इन्हीं राजनीतिक ब्रह्मा , विष्णु महेश से लगातार मंत्रणा चल रही है । कि बनाने जा रही नई परिस्थिति में सत्ता कैसे बचा कर रखी जाए । यह भी बता दे कि अगर यह तीनों एक साथ आ गए तो हारी हुई बाजी एक बार फिर पलट सकती है । मगर हारी हुई बाजी के लिए इन तीनों का एक साथ होना बहुत जरूरी है ।
पहली बार बीजेपी को बैठा डर और शहर से बाहर गए सभी पार्टियों के पार्षद
यह तो निश्चित है कि इस बार का चंडीगढ़ नगर निगम का मेयर चुनाव बहुत ही रोचक होने जा रहा है । चंडीगढ़ शहर के लोगों के साथ-साथ दिल्ली तक के लोगों की निगाह इस बार इस चुनाव पर लगी हुई है । हर घंटे इस चुनाव को लेकर कुछ ना कुछ नई अपडेट आ रही है । ताजा अपडेट जो मिल रही है वजह की पहली बार भारतीय जनता पार्टी को डर बैठा है और वह अपने पार्षदों को लेकर शहर से बाहर चली गई है । इसके पहले कांग्रेस के पार्षद हिमाचल में तो आम आदमी पार्टी के पार्षद पंजाब की हवा खा रहे हैं ।
जानकारी अच्छी लगे तो दुसरो तक शेयर जरूर करे ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!