घर-घर बांटे जा रहे अयोध्या से आए अक्षत
हिंदूवादी संगठन ने लोगों से की 22 जनवरी को घर पर दीपक जलाने की अपील
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के चाल विग्रह में प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। जिसको लेकर देशभर में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी संबंध में रायपुररानी के प्रत्येक घर में जाकर हिंदूवादी संगठन के लोग आयोध्या से आए पूजित अक्षत देकर निमंत्रण दे रहे है। साथ ही 22 तारीख को अपने घर और पास के मंदिरों में विशेष पूजा और दीपक जलाने की अपील कर रहे है। समाजसेवी संजीव शर्मा ने बताया कि जब भगवान श्री राम 14 वर्ष का वनवास काटकर लौटे थे तो लोगों ने दिवाली मनाई थी। अब तो 500 साल बाद रामलला मंदिर में विराजित होने जा रहे है। उसका इतना भव्य जश्न होना चाहिए जिसे दुनिया देखेंगी। वहीं उन्होंने बताया कि आज हमारे ओर से हरिजन बस्ती,पंचराम कॉलोनी, रामपाल कॉलोनी, बसंत बिहार कॉलोनी, शिव कॉलोनी, मेन बाजार की गलियों के परिवारों को आज चित्र-पत्रक और अक्षत वितरित करे। इस मौके पर संजीव शर्मा, अनिल शर्मा,ओंकार कौशिक, राजेश सैनी, प्रणव शर्मा, यशपाल राणा, विवेक, ध्रुव पराशर, मनीष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!