तोशाम में आयोजित रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित, एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने 70वीं बार किया रक्तदान
एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने कहा कि एक तरफ जहां रक्तदान करना मानवता के हित एवं सेवा में सबसे महादान माना जाता है। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद की जान भी बचाई जा सकती है। रक्तदान करने वाला व्यक्ति समाज का वास्तविक व्यक्तित्व होता है। एसडीएम सोमवार को श्याम संकीर्तन मंडल द्वारा श्री शिव-श्याम चौक में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। एसडीएम ने स्वयं भी 70वीं बार रक्तदान किया।
श्री श्याम संकीर्तन मंडल तोशाम द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त की 40 यूनिट एकत्रित की गई। इस दौरान बीडीपीओ सुमित बैनीवाल, राजेन्द्र जैन, सरपंच राजेश तंवर, श्री श्याम संकीर्तन मंडल के प्रधान अनिल गर्ग बागनवालिया, महासचिव सुरेंद्र शर्मा भी साथ रहे।
एसडीएम ने कहा कि रक्तदाता को सम्मान मिलना चाहिए और रक्तदाताओं को सामाजिक कार्यों के लिए युवाओं को प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि ऐसे सामाजिक कार्य अनवरत जारी रहने चाहिएं। एसडीएम ने कहा कि रक्तदान करने वाले रक्तदाता के दिल की सेहत में भी सुधार आने के साथ-साथ दिल की बीमारियों एवं स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। नियमित रूप से रक्तदान करने से खून में आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूकता मिलेगी।
एसडीएम ने 70वीं बार किया रक्तदान
एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने भी इस मौके पर रक्तदान किया। इससे पहले एसडीएम 69 बार रक्तदान कर चुके हैं। इसके अलावा एसडीएम मनोज कुमार दलाल अनगिनत रक्तदान शिविर लगा चुके हैं।
इस मौके पर असीम शर्मा, जगदीप पंघाल, संजय गुप्ता, अशोक सिंगला, पंकज डेमला, महेंद्र चावला, ज्योति विज, जयकुमार गोयल, प्रदीप गोयल, प्रदीप बंसल, हेमंत काठपालिया, रिंकू गर्ग, अनिल अनेजा, महेंद्र काठपालिया, शम्मी खनेजा, दीनानाथ, सुशील सोनी, चिराग गुप्ता आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!