दीपांशु बंसल ने कहा प्रदेशभर के अग्रवाल समाज के युवाओ को संगठित कर राजनीतिक रूप से करेंगे सक्रिय
कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपांशु बंसल एडवोकेट को अग्रवाल समुदाय ने एहम जुम्मेवारी देते हुए अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।पूरे प्रदेशभर में अग्रवाल समाज को राजनीतिक रूप से आगे लाने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज ही एकमात्र अग्रणी संगठन है।दीपांशु बंसल की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति से युवाओ के साथ साथ लोगो मे खुशी की लहर है।दीपांशु बंसल सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में काफी सक्रिय है व छात्रहित-युवाहित-समाजहित के मुद्दों को उठाकर संगठन को मजबूत करने के लिए काफी समय से प्रयासरत है।हाल ही में अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा वर्ष 2022 में हरिद्वार(उत्तराखंड) तथा 2023 में खाटू श्याम जी(राजस्थान) में आयोजित हुए प्रशिक्षण शिविरों में सफल आयोजन के लिए दीपांशु बंसल ने अहम योगदान दिया था।इससे पूर्व में दीपांशु अग्रवाल वैश्य समाज छात्र इकाई के प्रदेश अध्यक्ष,प्रदेश महासचिव, प्रदेश प्रवक्ता,जिला अध्यक्ष जैसे एहम जुम्मेवारियो पर कार्य कर चुके है।इसके साथ ही दीपांशु बंसल कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई में राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में अहम जुम्मेवारी निभा रहे है।
प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने बताया कि गत दिवस अंबाला क्लब में आयोजित हुई अग्रवाल समाज की महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेशभर से आए युवाओं और सभी अग्रजनो ने दीपांशु बंसल को युवा इकाई के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की थी।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दीपांशु एक कर्मठ युवा है जिनकी कार्यकुशलता,क्षमता,योग्यता व अग्रवाल समाज के प्रति विशेष रूप से रुचि को देखते हुए नियुक्त किया गया है।
दीपांशु का कहना है कि आने वाले समय मे प्रदेशभर के अग्रवाल समाज के युवाओ को राजनीतिक रूप से सक्रिय कर संगठित किया जाएगा।इसके साथ ही विभिन्न जिलों,विधानसभाओं में अग्रवाल समाज के युवाओं को राजनीतिक सक्रिय किया जाएगा।ऐसा आमतौर पर देखा जाता है कि अग्रवाल समाज के युवा राजनीतिक रूप से सक्रिय नही होते परन्तु अब इस प्रथा को बदलने का काम किया जाएगा जिससे आने वाले समय मे हरियाणा की राजनीति में अग्रवाल समाज एक बेहतर भूमिका निभाएगा।
बुवानीवाला ने कहा कि बंसल की नियुक्ति से संगठन को काफी मजबूती मिलेगी। उनकी मेहनत व लगन को देखते हुए ही जिम्मेदारी दी गई है।दीपांशु बंसल हरियाणा सरकार में चेयरमेन रह चुके विजय बंसल के सुपुत्र है।इसके साथ ही दीपांशु नशा,अवैध माइनिंग,छात्रों की फीस वृद्धि,डायरेक्ट प्रक्रिया से छात्र संघ चुनाव न करवाना,विश्वविद्यालयो-महाविद्यालयों में बेहतर सुविधा न होने जैसे अनेको मुद्दों के खिलाफ गम्भीर रूप से आवाज उठाते दिखाई देते है विधानसभा स्तर पर अग्रवाल युवाओ को करेंगे राजनीतिक रूप से सक्रिय अपनी नियुक्ति पर प्रदेश पदाधिकारियों का आभार जताने के साथ साथ दीपांशु ने कहा कि जिस उम्मीद से उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी गई उन उम्मीदों पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और प्रदेश के विभिन्न विधानसभा स्तर पर संगठन बनाया जाएगा जिससे अग्रवाल समाज के युवाओ को राजनीतिक रुप से सक्रिय कर भविष्य सुरक्षित किया जा सके।
क्या रहेगा अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई का उद्देश्य दीपांशु बंसल ने बताया कि समाज का उद्देश्य युवाओं के हितो की आवाज़ को उठाना रहेगा, साथ ही समाज को राजनीति में सक्रिय करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया जाएगा।इसके साथ साथ वैश्य समाज को जगाना है,राजनीति में आगे लाना है के नारे को धरातल पर लागू कर संगठन व समाज मजबूत किया जाएगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!