खेड़ा स्पोर्ट्स क्लब कालका द्वारा वॉलवॉल की प्रतियोगिता आयोजित की गई
हल्का कालका कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री मनवीर कौर गिल द्वारा हल्का कालका में शुरू किए गए कालका विधानसभा खेल महा संग्राम का युवाओं में उत्साह दिखाई देने लगा है। इसी कड़ी में खेड़ा स्पोर्ट्स क्लब (कालका) द्वारा वॉलवॉल की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मनवीर गिल जी ने पार्षद बलविंद्र कौर जी के साथ शिरकत की। कल्ब सदस्यों द्वारा मनवीर जी का फूल मालाओं से स्वागत किया। मनवीर ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर उनके उत्साह को बढ़ाया । गिल ने कहा युवा ही आने वाले कल का भविष्य है जो गलत संगति और सरकार की गलत नीतियों के कारण नशे की दलदल में फंसते जा रहे। कालका हल्के की बेटी होने के नाते कालका मेरा परिवार है और राजनीति से उपर उठकर ये मेरा कर्तव्य है कि युवा भाइयों को नशे की दलदल से निकाल कर सही रास्ते पर लेकर जाया जाए। इस मौके पर क्लब सदस्य राहुल सिंह, कबीर, अमन ,चेतन, पुनीत , दीपक सहित पार्षद बलविंद्र कौर जी के साथ महिला शक्ति रीटा चंदेल, रीटा राणा, सुनीता चंदेल,भागो देवी, ऊषा देवी, मीनाक्षी चंदेल सहित अन्य गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने मनवीर कौर गिल जी के इस कदम की सराहना की।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!