महाभारतकालीन नागक्षेत्र सरोवर मंदिर में स्थापित हुए अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश
जय श्रीराम के गगनभेदी नारों के बीच नाचते गाते श्रद्धालुओं में निकली अक्षत कलश यात्रा
विश्व हिंदू परिषद सफीदों नगर के तत्वाधान एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी व मातृशक्ति के सहयोग से अयोध्या धाम से पहुंचे पूजित अक्षत कलश नगर के ऐतिहासिक महाभारतकालीन नागक्षेत्र सरोवर मंदिर व गीता कालोनी स्थित गीता मंदिर में विधिवत्त पूजा-अर्चना के साथ स्थापित किए गए। इससे पूर्व नगर के महाराजा अग्रसैन चौंक से भव्य पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ समाजसेवी एवं शिक्षाविद् नरेश सिंह बराड़ व समाजसेविका ऊषा बराड़ ने भगवा ध्वज दिखाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप नगर अध्यक्ष जयदेव माटा ने की। वहीं रोहतक विभाग की मातृशक्ति संयोजिगा दर्शना गौतम ने अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट करके उनका अभिनंदन किया। यह कलश यात्रा नगर के महाराजा अग्रसैन चौंंक से प्रारंभ होकर प्रमुख मौहल्ला व बाजारों से होते हुए सीधे नागक्षेत्र सरोवर मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। यात्रा में एकत्रित सैंकड़ों श्रद्धालुगण जय श्रीराम के गगनभेदी नारों व ढोल-नंगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते हुए चले। कलश स्थापना के उपरांत अतिथियों ने श्रद्धालुओं को पूजित अक्षत, श्रीराम मंदिर के चित्र व निमंत्रण पत्र वितरित किए। अर्चक पुरोहित यतिंद्र कौशिक ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। अपने संबोधन मे मुख्यातिथि नरेश सिंह बराड़ व ऊषा बराड़ ने कहा कि 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एक राष्ट्र महोत्सव है। 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन सभी अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों को दियो से सजाकर दीपावली मनाए, मंदिरों में भजन-कीर्तन करें और मिठाईयां वितरित करें, क्योकि 500 वर्षो के संघर्ष के बाद यह शुभ समय आया है। हम सभी के लिए सौभाग्य का दिन है हम पुरखो के बलिदान के उपरांत अपने आंखो से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम मंदिर उद्घाटन का गवाह बनने जा रहे है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, जिला मंत्री प्रमोद गौतम, एडवोकेट हरीश शर्मा, हरिओम वर्मा, सत्यदेव चौबे, मधुबाला चतुर्वेदी, अखिल गुप्ता, डा. नरेश वर्मा, ओमप्रकाश चोपड़ा, नानक खन्ना, संजीव गौतम, मुकेश वर्मा, नरेंद्र शास्त्री, देवेंद्र शर्मा, अजीत वर्मा, होशियार सिंह, कविता शर्मा, मंजू गौत्तम, नीलम गौत्तम, पूनम गर्ग, योगेश गर्ग, सुशील गर्ग, किरण शर्मा, शिवानी, सोमवती शर्मा, राजरानी सैन, सुनील शर्मा मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!