गुना बस हादसे में 13 लोगो की मौत का जिम्मेवार कौन ? देखे डम्पर बस भिड़ंत में एक और खुलासा
मध्यप्रदेश के गुना से रामकुमार शर्मा की ग्राउंड रिपोर्ट
(1)नियमों को ताक पर रखकर दौड़ रहा था डंपर।
(2) डम्पर चालक ओर मालिक की गंभीर लापरवाही ।
(3)कार चालक से चलवाया डम्पर तो उसने टक्कर देकर ले ली 13 की जान।
(4) डम्पर मालिक को बचाने में जुटी गुना पुलिस
(5) डम्पर मालिक को आरोपी न बनाये जाने से बढ़ रहा जनता में आक्रोश ।
(6)जमकर शराब पीने के बाद डम्पर लेकर रवाना हुआ था चालक
चश्मदीदो के खुलासे से सामने आया सच।
गुना- की आरोन रोड पर विगत दिनों डंपर व बस की भिड़ंत में गई 13 लोगों की जान के बाद पुलिस कार्यवाही जारी है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इस मामले में पुलिस ने बस मालिक भानु सिकरवार को उसके विंध्याचल कालोनी स्थित घर से गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के इस दावे की सफलता पर उस वक्त सवाल खड़े हो गए ,जब इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गये, इन वीडियो में बस मालिक भानु सिकरवार भाजपा नेता के साथ कार से खुद सिटी कोतवाली में सरेंडर करने जा पहुंचा।जहां उसने इस घटना पर दुख जताते हुए खुद ही अपने आप को पुलिस के सामने पेश कर दिया।
वहीं इस मामले में बस मालिक भानु सिकरवार को आरोपी बनाने वाली पुलिस की कार्यवाही डंपर मालिक को लेकर शून्य है,जबकि इस घटना पर पहुंचे जांच दल और अन्य प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो जिस आरोन रोड की सेमरी घाटी पर यह घटना हुई है।वहां चढ़ाव पर बस का जाना पाया गया,जबकि ढलान पर तेजी से न्यूटल होकर दौड़ते आ रहे डंपर ने यात्रियों से भरी बस में टक्कर दे मारी।जिससे बस में सवार 13 यात्रियों की जान चली गई,जबकि डंपर चालक के नशे में होने की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई है इसी लापरवाही ने 13 लोगो के साथ खुद की भी जान ले ली।
अभी तक प्रत्यक्ष दर्शियों , घायल सवारियों से जो जानकारी प्राप्त हुई उसमे दुर्घटना का प्रमुख कारण डंफर चालक की लापरवाही सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक ने सामने से आते अनियंत्रित डंफर को देख बस को साइड में खड़ी कर लिया था , 20 फुट की रोड खाली थी परंतु डंफर चालक नशे में धुत ढलान पर तेज गति से आकर गलत साइड में घुस आया और खड़ी बस में टक्कर दे मारी जिस से बस पलट गई । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार डंपर ढलान से आ रहा था। स्वाभिक रूप से डंपर की गति तेज थी , बस चढाई पर थी ऐसे समय वाहन फस्ट गियर में होता है और गति धीमी होती है , इस दुर्घटना में डंफर चालक की गलती प्रथम दृष्टया सामने स्पस्ट दिखाई देती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस डंपर चालक ने बस में टक्कर देकर 13 लोगों की जान ली। वह डंपर चालक क्रेशर मालिक ब्रजेश रघुवंशी ओर उनके लडके की कार पर ड्राइवर था। वहीं ये बात भी सामने आई है कि घटना वाले दिन माल भेजने की जल्दबाजी में अनुभवहीन चालक को दबाव बनाकर डंफर लेकर भेजा था।चालक को डंपर चलाने का अनुभव भी नही था, ओर उसने आरोन रोड पर गुरैया ढाबे पर जमकर शराब भी पी थी ,
गुना की जनता में डंफर मालिक के खिलाफ गहरा आक्रोश है ।
एक्सपर्ट की राय के अनुसार डंफर हेवी व्हीकल वाहन है ।
मिनी बस लाइट व्हीकल वाहन है , जब हेवी व्हीकल लाइट व्हीकल वाहन से टकराता है तो लाइट व्हीकल वाहन को ज्यादा क्षति होती है । मोटरव्हिकल एक्ट ओर भारतीय दंड सहिता की धाराओं में डंफर चालक पर एफ आई आर होना चाहिए । बस मालिक पर एक तरफा कारवाही समझ से परे है ।
पुलिस इस मामले में डंपर मालिक पर कार्यवाही को लेकर खामोश है। खबर प्रत्यक्षदर्शियों व मोटर व्हीकल एक्ट के अनुभवियो के वक्तव्य पर आधारित है जांच टीम को उक्त तथ्यों को भी अपने संज्ञान में ले कर डम्पर मालिक पर भी कार्यवाही करनी चाहिए।
आरोन से आर के शर्मा विशेष संवाददाता की खास रिपोर्ट
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!