मोदी भगवान जैसे देते हैं दर्शन , समुद्र के किनारे फोटो तो खिंचवाते हैं मगर मणिपुर नहीं जाते : खड़गे
भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर आज कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधे-सीधे हमला बोला । खड़गे ने कहा मणिपुर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई लेकिन मोदी वहां नहीं गए । उनके पास अयोध्या जाने का वक्त है , समुद्र के किनारे फोटो सेशन करवाने के लिए समय है । वह पिछले 8 महीने से हर जगह पर दिखाई पड़ जाएंगे । हर जगह उनकी फोटो मिल जाएगी । वह इस तरह से फोटो खिंचवाते हैं जैसे भगवान दर्शन दे रहे हो । मगर यह भगवान मणिपुर क्यों नहीं जाते ? उनके भक्त कभी उनसे यह क्यों नहीं पूछते कि भगवान मणिपुर पर भी बयान दे दो । या फिर मणिपुर भी हो आऔ ।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में खड़गे ने कहा , यह यात्रा जन जागृति के लिए है इसके माध्यम से हम समाज के विभिन्न तबके के लोगों से जुड़ने का प्रयास करेंगे । कांग्रेस के सभी नेताओं से मैं अनुरोध करूंगा कि इसे सफल बनाने के लिए पूरा जोर लगाए । और मैं चाहूंगा कि इंडिया गठबंधन के नेता भी इस यात्रा में शामिल हो ।
गौर तलब है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो और 3 जनवरी को लक्षद्वीप में थे जहां पर उन्होंने समुद्र के किनारे अपने कुछ फोटो खिंचवाई थी । बाद में उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था जिसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मोदी पर तंज कसा है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!