22 जनवरी के दिन डिलीवरी डिमांड , प्रेग्नेंट महिलाएं 22 जनवरी को देना चाहती है बच्चों को जन्म
खबरी प्रसाद : नई दिल्ली
रीतेश माहेश्वरी
500 सालों के बाद बनने जा रहे भगवान राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जा रहा है । पूरे भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में इस आयोजन को लेकर चर्चाएं चल रही हैं । बीते दिनों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी से सभी मंदिरों में साफ सफाई किए जाने का लोगों से अनुरोध किया था। 22 जनवरी के दिन देश के लगभग सभी मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव दिखाने की तैयारी भी की जा रही हैं । उससे भी कहीं ज्यादा अलग-अलग जगह पर कहीं दो दिन कहीं 3 दिन कहीं पर एक हफ्ते के लिए भगवान राम से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं । मगर अब 22 जनवरी के दिन को और खास बनाने के लिए गर्भवती महिलाओं ने अस्पताल में संपर्क साधा है और डॉक्टर के सामने 22 जनवरी के दिन ही डिलीवरी करवाने की डिमांड रखती है ।
हमारे घर भी आए बालक के रूप में भगवान राम
ऐसी गर्भवती महिलाएं जिनकी डिलीवरी जनवरी के आखिरी हफ्ते के आसपास होनी है उन्होंने सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी इस तरीके की चाहत लिए हुए लोग पहुंच रहे हैं । अगर 22 जनवरी को तारीख मिल जाए तो हमारे घर भी भगवान राम आ जाएंगे । अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी इस तरीके की डिमांड पहुंच रही है । हालांकि हमने कई अस्पतालों में और कई प्राइवेट अस्पतालों में भी इस बात को लेकर संपर्क किया कि क्या ऐसी कोई व्यवस्था की जा रही है तो अभी तक किसी भी सरकारी अस्पताल की तरफ से तो ऐसा असर नहीं दिया गया है मगर कई प्राइवेट अस्पतालों ने नाम न छापने की स्तर पर हमें बताया कि हां कई जोड़ों ने हमसे संपर्क किया है मगर अभी तक किसी भी जोड़े को तारीख नहीं दी गई है ।
प्राइवेट अस्पतालों को मिला सुनहरा मौका
कई अस्पतालों ने नाम न छापने की ही शर्त पर हमें बताया कि हमारे पास 22 जनवरी की डिलीवरी के लिए डिमांड तो आ रही है , मगर अभी तक उसके लिए कोई स्पेशल पैकेज नहीं तैयार किया गया है । इसलिए सभी को इंतजार करने के लिए कहा गया है । एक-दो दिन के अंदर स्पेशल पैकेज जैसे ही तैयार हो जाएंगे हम 22 जनवरी की डेट देना शुरू कर देंगे ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!